टेक्‍नोलॉजी

Oppo भारत में जल्‍द लेकर आ रही नया टैबलेट और स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Oppo अपने Oppo Pad 2 और Oppo Watch 3 के भारतीय बाजार में जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है। टैबलेट का आधिकारिक तौर पर पेश होना बाकी है, जबकि स्मार्टवॉच को चीन में इस साल अगस्त में जारी किया गया था। लेटेस्ट लीक में भारत में ओप्पो पैड 2 की अपेक्षित कीमत की जानकारी दी गई है। ओप्पो वॉच 3 की कीमत अभी भी पर्दे के पीछे है। हालांकि, लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टवॉच भारत में एक नए कलर वेरिएंट के साथ भी आएगी।


रिपोर्ट के अनुसार Oppo Pad 2 और Oppo Watch 3 को भारत में अगले साल मार्च या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो संभावित भारत लॉन्च से पहले चीन में टैबलेट को पेश कर सकती है।

इसके अलावा, ओप्पो पैड 2 की कीमत 20,000 से 25,000 के बीच हो सकती है। कंपनी ने पहले 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में Oppo Pad Air को लॉन्च किया था।

Oppo Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, बता दें कि इसका पिछला मॉडल Oppo Pad 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस 11-इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। ओप्पो का यह टैबलेट 8,360mAh की बैटरी के साथ आता, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रिपोर्ट में Oppo Watch 3 की अपेक्षित कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टवॉच को चीन में CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच में 372×430 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस 1.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इसमें 400mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 4 दिन की बैटरी लाइफ देती है।

Share:

Next Post

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में ठंड का कहर, कोहरा भी बना मुसीबत

Tue Dec 27 , 2022
नई दिल्ली । इस समय हिमालयीन इलाकों (Himalayan regions) में हो रही जोरदार बर्फबारी के चलते समूचा उत्तर भारत सहित मध्‍यभारत भी कड़ाके की ठंड (bitter cold) की चपेट में हैं। पहाड़ हों या मैदान, हर जगह लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने मैदानी इलाकों के लिए अगले दो दिनों तक […]