टेक्‍नोलॉजी

Oppo Reno 6 सीरीज की लांचिग का खुलासा, बेहतरीन फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपनी लेटेस्‍ट व दमदार Oppo Reno 6 सीरीज 27 मई को चीन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी लोकल सोशल मीडिया साइट पर इसकी पुष्टि की है। इस सीरीज में कंपनी तीन नए फोन लॉन्च कर सकती है जिनमें vanilla Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और इनमें सबसे महंगा Oppo Reno 6 Pro+ है। इन तीनों मॉडल्स को सर्टीफिकेशन साइट्स पर देखा गया है और इनको लेकर ऑनलाइन लीक्स भी काफी संख्या में आ चुके हैं। Oppo Reno 6 Pro में MediaTek Dimensity 1200 SoC हो सकता है जबकि Oppo Reno 6 Pro+ में Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Oppo Reno 6 series कीमत व लॉन्‍च तारीख
Weibo पर Oppo Reno 6 सीरीज की लॉन्च डेट 27 मई बताई गई है। इस पोस्ट में कितने मॉडल्स लॉन्च होंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं लॉन्च होने वाले फोन्स के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है। मगर फोन में वॉटर रिसिस्टेंस क्षमता का इशारा यहां से जरूर मिलता है। टिप्स्टर Digital Chat Station ने पिछले दिनों ही Oppo Reno 6 की कीमत को लेकर एक लीक किया था जिसमें कहा गया था कि इस फोन की कीमत CNY 2,500 (लगभग 28,600 रुपये) हो सकती है



Oppo Reno 6 सीरीज संभावित फीचर्स (expected Features)
इस सीरीज के फोन की विशेषताओं की बात करें तीनों ही हैंडसेट में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखने को मिल सकती है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। ये तीनों फोन Android 11 आधारित कलर ओएस पर आ सकते हैं। Oppo Reno 6 के बारे में कहा जा रहा है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 900 SoC हो सकता है जो नया नया मार्केट में आया है। पिछले दिनों आए कुछ लीक्स में कहा गया था कि Oppo Reno 6 Pro में MediaTek Dimensity 1200 SoC हो सकता है। वहीं Oppo Reno 6 Pro+ में Snapdragon 870 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है।

TENAA पर Oppo Reno 6 Pro का मॉडल नम्बर PEPM00 बताया गया है। ऐसा अनुमान है कि इसमें 6.55 इंच की डिस्पले होगी और इसका साइज 160×73.1×7.6mm होगा। बैटरी के बारे में इस साइट पर कहा गया था कि इसमें 2,200mAh की ड्यूल सेल बैटरी होगी।

Oppo Reno 6 Pro+ को TENAA पर मॉडल नम्बर PENM00 के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में भी 6.55 इंच की डिस्पले होगी और 2,200mAh की ड्यूल सेल बैटरी होगी। Oppo Reno 6 Pro+ का साइज 160.8×72.5×7.99mm बताया गया है। 2,200mAh की ड्यूल सेल बैटरी होने का अर्थ है कि फोन में 4,500mAh की कुल कैपेसिटी वाली बैटरी होगी। Oppo Reno 6 Pro+ का भार 188 ग्राम बताया जा रहा है।

Share:

Next Post

Covid-19: इस तरह से घर बैठे करें Testing, झट से मिल जाएगा Result

Fri May 21 , 2021
नई दिल्ला। कोरोना की वजह से हर व्यक्ति परेशानी में है। इसकी वजह से लोग टेस्टिंग, बेड और ऑक्सीजन की किल्लत जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कोरोना के दौर में लोगों को टेस्टिंग में देरी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आने वाले समय में लोगों को टेस्टिंग की परेशानियों का […]