टेक्‍नोलॉजी

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगा Oppo Reno 6Z फोन, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स, बजट में भी हो जाएगा फिट

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में Oppo Reno 6 Series के धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं और अगले हफ्ते इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन में Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 Pro+ जैसे स्मार्टफोन्स की बंपर बिक्री हो रही है और इसी सीरीज में ओप्पो एक और स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसका नाम Oppo Reno 6Z है।

Oppo Reno 6 Pro कीमत
आपको बता दे कि पिछले कूछ दिनों इसे सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है और अब लॉन्च से पहले इस फ्लैगशिप सीरीज के धांसू फोन की संभावित खूबियां और कीमत का पता चल गया है। ओप्पो रेनो 6जेड को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 4,310mAh की बैटरी और 6.43 इंच के ऐमोलेड डिस्प्ले समेत कई फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इस बीच Oppo Reno 6 Pro की भारत में कीमत के बारे में भी पता चल गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो रेनो 6 प्रो के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 46,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।


फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास
हाल ही में Geekbench लिस्टिंग और NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर Oppo Reno 6Z को देखा गया है और वहां से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60Hz है। Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड इस फोन को Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1 के साथ पेश किया जाएगा और इसमें MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर होगा। Oppo Reno 6Z को 8 GB तक RAM और 256 GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी
Oppo Reno 6Z में 4310mAh की बैटरी होगी, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगाOppo Reno 6Z phone will be launched soon in India, will get many attractive features, will also fit in the budget, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। आधिकारिक रूप से ओप्पो द्वारा अब तक इस फोन की खूबियों के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन ज्यादातर संभावना है कि ओप्पो रेनो 6 सीरीज के नए फोन Oppo Reno 6Z में ऐसे ही फीचर्स दिखेंगे।

Share:

Next Post

परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव

Mon Jul 12 , 2021
पन्ना। जिले में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले जगदीश स्वामी रथयात्रा महोत्सव (Jagdish Swami Rath Yatra Festival) इस साल भी आज सोमवार से परम्परागत तरीके से मनाया (celebrated in a traditional way) जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय शांति समिति एवं जिला स्तरीय कोरोना संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से चर्चा के अनुसार जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर […]