टेक्‍नोलॉजी

Oppo Reno 7 Lite 5G फोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स, देखें क्या बजट में होगा फिट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट Oppo Reno 7 Lite 5G स्‍मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Reno 7Z 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले महीने थाईलैंड में पेश किया गया था। यह Oppo F21 Pro 5G के जैसा भी है, जिसे हाल ही में इंडिया में लॉन्‍च किया गया है। Oppo Reno 7 Lite 5G में 20:9 रेश्‍यो वाला एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खबर है कि यह चीनी कंपनी Oppo Reno 8 पर भी काम कर रही है, जो एक नए स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हो सकता है।

Oppo Reno 7 Lite 5G की उपलब्‍धता
Oppo Reno 7 Lite 5G आने वाले दिनों में सेंट्रल और ईस्‍टर्न यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम कलर्स में आता है। इसे सिर्फ 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। फोन के ऑफ‍िशियल प्राइस का खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि Reno 7 Lite 5G भविष्य में यूरोप के अलावा बाकी मार्केट्स में लॉन्च होगा या नहीं।

हाल ही में एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि Oppo Reno 7 Lite 5G की कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए EUR 350 (लगभग 29,100 रुपये) में तय की जाएगी। बात करें Oppo F21 Pro 5G की, तो इसे इंडिया में 8GB + 128GB वैरिएंट में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।



Oppo Reno 7 Lite 5G स्मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला Oppo Reno 7 Lite 5G फोन एंड्रॉयड पर बेस्‍ड ColorOS 12 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, एड्रेनो 619 GPU और 8GB LPDDR4x रैम मिलती है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा द‍िया गया है।

128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ V5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में 4500एमएएच की बैटरी है, जो सुपरवूक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका वजन 173 ग्राम है।

Oppo Reno 8 के फीचर्स (संभावित)
चीन के माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक टिपस्टर ने बताया है कि Oppo Reno 8 सीरीज पर काम चल रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 और मीडियाटेक डाइमेंसिटी फ्लैगशिप प्रोसेसर वाले फोन शामिल होंगे। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा होगा। गौर करने वाली बात यह है कि क्‍वॉलकॉम ने अभी तक स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के बारे में कुछ नहीं बताया है।

Share:

Next Post

हनुमान जन्मोत्सव पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना बजरंगबली हो सकते हैं नाराज !

Thu Apr 14 , 2022
हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने वाले भक्तों पर उनकी कृपा साल भर बनी रहती है। नई दिल्ली। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव का पावन त्योहार मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव […]