टेक्‍नोलॉजी

Oppo अगले हफ्ते करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे तगड़े फीचर वाले तीन दमदार स्मार्टफोन


नई दिल्ली। ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo Reno8 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस सीरीज को 23 मई को लॉन्च करने वाली है। नई स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी तीन नए हैंडसेट- Oppo Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 SE ला सकती है।

कंपनी के ये नए स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा, जो 20 मई को लॉन्च होने वाला है। ओप्पो रेनो 8 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। इनमें कंपनी 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दे सकती है।

लीक के अनुसार कंपनी रेनो 8 प्रो में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन तीन कलर ऑप्शन- शाओ ग्रीन, रोमिंग ग्रे और डार्क ब्लैक में आएगा।


ओप्पो रेनो 8 की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.62 इंच का फुल एचडी+ E4 OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है। इस फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाली है। यह स्लाइट्ली ड्रंक, एनकाउंटर ब्लू और नाइट टूर ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

ओप्पो की इस नई सीरीज का सबसे सस्ता फोन रेनो 8 एसई हो सकता है। इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कंपनी 6.43 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें भी आपको 4500mAh की बैटरी और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

फोन को कंपनी स्लाइट्ली ड्रंक, क्लियर स्काइ ब्लू और नाइट टूर ब्लैक में लॉन्च करेगी। फोटोग्राफी के लिए तीनों स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, नई सीरीज के सभी फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। ओएस की जहां तक बात है तो सभी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS पर काम करेंगे।

Share:

Next Post

8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आया इस फोन का नया वेरिएंट, मिलेंगे तगड़े फीचर

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली। हुवावे (Huawei) ने अपने पॉप्युलर फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei P50 Pocket के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। फोन का यह नया वेरियंट 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। नए वेरियंट के लॉन्च होने से […]