टेक्‍नोलॉजी

भारत में जल्‍द दस्‍तक देगा Oppo का नया टैबलेट, बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air के नाम से जल्द बाजार में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो की चाइनीज वेबसाइट पर Oppo Pad Air को लिस्ट कर दिया गया है और लॉन्चिंग से पहले बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक टिप्स्टर की रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Pad Air में 10.36 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसमें टच का सपोर्ट होगा। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल होगा और 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। कहा जा रहा है कि Oppo Pad Air की कीमत 1,000 चीनी युआन यानी करीब 11,500 रुपये होगी।


Oppo Pad Air की स्पेसिफिकेशन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Oppo Pad Air में 10.36 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस टैब में 7100mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 18W की चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इस टैब में चार स्पीकर मिलेंगे जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट होगा।

Oppo Pad Air के साथ कंपनी फोल्डेबल कीबोर्ड भी पेश करेगी और एक स्टाइलस पेन भी लॉन्च होगा, हालांकि ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर इस तरह का कोई एलान नहीं किया है। उम्मीद है कि टैब को कीबोर्ड और पेन के साथ कॉम्बो ऑफर के साथ पेश किया जाए।

बता दें इसी साल फरवरी में Oppo ने घरेलू बाजार के टैबलेट मार्केट में Oppo Pad के साथ एंट्री की है। Oppo Pad को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और ओप्पो पेंसिल स्टाइलस के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Pad की कीमत 2,299 चीनी युआन यानी करीब 26,300 रुपये है। Oppo Pad को भारत में जून या जुलाई 2022 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव, छोड़े गए आंसूगैस के गोले

Tue May 17 , 2022
नीमच । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले में बीती रात एक दरगाह के करीब (Near Dargah) हनुमान प्रतिमा (Hanuman Statue) स्थापित करने को लेकर (Over Installation) दो पक्षों में विवाद (Controversy) के बाद यहां पथराव हुआ (Stone Pelting) और आगजनी की कोशिश हुई (Attempted Arson) । पुलिस को हालात पर काबू पाने […]