बड़ी खबर

विपक्षी गठबंधन का होगा नामकरण, शिमला की बैठक में इस नाम का होगा ऐलान

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एक दल को फिर से संगठित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बड़ी बैठक भी हुई थी. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. अब विपक्षी एकता दल को नाम देने की कवायद भी शुरू हो गई है.

सीपीआई महासचिव डी राजा ने रविवार को बताया कि विपक्षी गठबंधन को प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायन्स (PDA) नाम दिया जाएगा. राजा के मुताबिक विपक्षी गठबंधन के इस नाम का ऐलान जुलाई में शिमला में होने वाली अगली बैठक में होगी.हालांकि, यह बैठक कब होगी इसे लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है. पिछले लोकसभा चुनाव से ही विपक्षी गठबंधन को संगठिन करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक यह बिखरी हुई ही नजर आई है.


जुलाई में शिमला में होने वाली बैठक में काफी हद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि गठबंधन किस दिशा में आगे बढ़ेगा और इसका नेतृत्व कौन करेगा. पिछले कुछ महीनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महागठबंधन को लेकर लेकर काफी एक्टिव नजर आए हैं. पटना में बैठक से पहले कई विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात करते हुए भी नजर आए थे.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का संयोजक बनाया जा सकता है, लेकिन राजनीतिक दलों के लिए यह फैसला उतना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बीआरएस समेत कुछ दल ऐसे हैं जो नीतीश कुमार को बतौर संयोजक स्वीकार करने के लिए तो तैयार हैं लेकिन कांग्रेस के साथ मंच साझा करने को लेकर आना-कानी कर रहे हैं.

पटना की बैठक के बाद तेलंगाना की बीआरएस पार्टी ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के साथ मंच साझा सहज नहीं है. पार्टी के नेता टी रामाराव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में 50 साल तक राज किया, देश की हालत के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है.

Share:

Next Post

नोएडा में फर्जी आधार कार्ड से खोला बैंक अकाउंट, फिर किया करोड़ों रुपए का फ्रॉड

Sun Jun 25 , 2023
नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर तथा उसी आधार कार्ड पर फर्जी अकाउंट खोलकर उन खातों में करोड़ो रुपए का लेन देने करने वाले 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 1 बॉयोमेट्रिक मशीन, 1 रैटिना स्कैनर, 1 थम्ब स्कैनर, […]