देश

कार में गोमांस ले जाने के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने दर्ज किया केस

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में कार में गोमांस ले जाने के संदेह में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम अब्दुल मजीद अंसारी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अफसर के मुताबिक, सिन्नर घोटी हाईवे पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस की एक टीम आसपास के इलाकों में आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सिन्नर घोटी हाईवे पर गंभीरवाड़ी के पास अज्ञात 10 से 15 लोगों ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. नाशिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नासिर शेख और उसका एक साथी अफान शेख अपनी स्विफ्ट कार में मांस लेकर मुम्बई की दिशा में जा रहे थे. मारपीट करने वालों का आरोप था कि आरोपी गाड़ी में भैंस एवं बैल का मांस लेकर जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मांस को जब्त कर लिया गया है. उसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा.


रॉड और डंडे से बोला हमला
जानकारी के मुताबिक, सिन्नर तहसील के घोटी के पास कुछ लोगों ने अफान की कार को रोक ली. उन्होंने पूछा कि कार में क्या है? आरोपियों ने कार की तलाशी ली तो उन्हें मांस मिला. इसके बाद पीड़ित युवकों से पूछने लगे कि ये मांस किसका है? इस पर जबकर दोनों के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते रॉड और डंडे से दोनों पर हमला बोल दिया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
इस हमले में अफान अब्दुल मजीद अंसारी बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अफसर ने बताया कि मृतक के साथी का बयान लिया गया है. हालांकि, आरोपी कौन थे, इसके बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है.

Share:

Next Post

विपक्षी गठबंधन का होगा नामकरण, शिमला की बैठक में इस नाम का होगा ऐलान

Sun Jun 25 , 2023
नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एक दल को फिर से संगठित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बड़ी बैठक भी हुई थी. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]