बड़ी खबर

इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस [इंडिया़] रखा गया विपक्षी महागठबंधन का नाम


बेंगलुरु । 2024 लोकसभा चुनावों के लिए (For 2024 Lok Sabha Elections) विपक्ष दलों की बैठक में (In Opposition Parties Meeting) विपक्षी दलों के महागठबंधन (Opposition Grand Alliance) का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस [इंडिया़] (Indian National Democratic Inclusive Alliance [India]) रखा गया है (Renamed)।


2024 लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष दलों की बैठक जारी है। संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन 26 पार्टियों के विपक्षी नेता बेंगलुरु में जुटे। बैठक में मुख्य रूप से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है।

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं. ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं. ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए इन्हें पीछे नहीं रख सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राकांपा प्रमख शरद यादव संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे।

इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई अन्य नेता भी भाग ले रहे हैं।

Share:

Next Post

अब भारत में नहीं बैची जाएगी ये चीजे, बडी मात्रा में भारतीय युवा हुए है शिकार

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । ई-सिगरेट (e-cigarette) को स्वास्थ्य (health) विशेषज्ञों (experts) ने सेहत के लिए धूम्रपान (smoking) जितना ही खतरनाक (Dangerous) पाया है। इसके जोखिमों को देखते हुए भारत (India) में इसकी ब्रिकी (sold) प्रतिबंधित (banned) है! हालांकि कई वेबसाइट्स (websites) पर इसकी बिक्री जारी है। इस दिशा में केंद्रीय (Union) स्वास्थ्य (Health) मंत्रालय […]