देश

अब भारत में नहीं बैची जाएगी ये चीजे, बडी मात्रा में भारतीय युवा हुए है शिकार

नई दिल्‍ली (New Dehli) । ई-सिगरेट (e-cigarette) को स्वास्थ्य (health) विशेषज्ञों (experts) ने सेहत के लिए धूम्रपान (smoking) जितना ही खतरनाक (Dangerous) पाया है। इसके जोखिमों को देखते हुए भारत (India) में इसकी ब्रिकी (sold) प्रतिबंधित (banned) है! हालांकि कई वेबसाइट्स (websites) पर इसकी बिक्री जारी है। इस दिशा में केंद्रीय (Union) स्वास्थ्य (Health) मंत्रालय (Ministry) ने सख्त (hard) कदम (step) उठाया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाली 15 वेबसाइटों को नोटिस(notice) भेजकर उत्पादों (products) का विज्ञापन (Advertisement) और बिक्री बंद करने का निर्देश दिया है। छह और वेबसाइटें रडार (radar) पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय, सोशल मीडिया पर ई-सिगरेट के विज्ञापन और बिक्री पर भी बारीकी से नजर रख रहा है। मत्रालय ने जिन 15 वेबसाइटों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें से चार ने इसका परिचालन बंद भी कर दिया है। जिन वेबसाइटों ने नोटिस पर अमल नहीं किया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। गौरतलब है कि साल 2019 से ही भारत में इसकी बिक्री पर रोक है।


 

भारत में प्रतिबंधित है ई-सिगरेट की बिक्री
वेबसाइटों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ”हमें अवैध ई-सिगरेट के ऑनलाइन विज्ञापन और बिक्री का पता चला है, जो इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत गैरकानूनी है।”

इससे पहले भी मंत्रालय ने फरवरी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ई-सिगरेट पर लगे प्रतिबंध का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने की सिफारिश की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि ई-सिगरेट जैसे उपकरणों को सुविधा या स्टेशनरी स्टोरों में बेचे जाने के मामले सामने आए हैं, जिसके परिणामस्वरूप ये उत्पाद बच्चों के लिए आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। इसपर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के बारे में जानिए

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट) एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो सिगरेट की ही तरह दिखता है। बच्चों-युवाओं में इसकी पहुंच तेजी से बढ़ रही है। अध्ययनों के मुताबिक यह सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। युवाओं को इसके जोखिमों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।

भारत ही नहीं थाईलैंड, सिंगापुर, अर्जेंटीना, कंबोडिया सहित करीब 47 देशों में इसकी बिक्री और उपयोग प्रतिबंधित है।

ई-सिगरेट से हो सकते हैं कई नुकसान
ई-सिगरेट वैसे अभी काफी नया है और वैज्ञानिक अभी भी इसके दीर्घकालिक स्वास्थ्य दुष्प्रभावों को जानने के लिए अध्ययन कर रहे हैं। अब तक के शोध में पाया गया है कि ई-सिगरेट में निकोटीन होता है जो कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं जैसे निकोटीन की लत, किशोरों और वयस्कों के मस्तिष्क के विकास को नुकसान पहुंचाने, गर्भवती और शिशुओं के लिए जोखिम कारक पाया गया है।
ई-सिगरेट जलाने से एरोसोल उत्पादित होता है, जिससे और भी गंभीर स्वास्थ्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

—————-
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

Share:

Next Post

सहारा के जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने के लिए केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया अमित शाह ने

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने सहारा के जमाकर्ताओं का (To Depositors of Sahara) पैसा लौटाने के लिए (To Return Money) केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल (Central Registrar-Sahara Refund Portal) लॉन्च किया (Launched) । सीआरसीएस पोर्टल को चार सहकारी समितियों – सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज […]