विदेश

Royal Family में भूचाल लाने वाले Oprah Winfrey को मिले इतने करोड़ रुपये

लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी (Prince Harry) और उनकी पत्नी मेगन मार्कल (Meghan Markle) के इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया है। ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) के साथ टीवी पर साक्षात्कार में मेगन मर्केल (Meghan Markle) ने एक साक्षात्कार (Interview) में कहा था कि शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके पति राजकुमार हैरी (Prince Harry) से उनके होने वाले बच्चे के रंग (गोरे-सांवले) को लेकर चिंता जताई थी। जिसको लेकर बकिंघम पैलेस की ओर से भी जारी बयान में कहा गया है कि मेगन और हैरी की ओर से रंगभेद के जो आरोप लगाए गए हैं वे गंभीर हैं और इन्हें निजी तौर पर संबोधित किया जाना चाहिए। साक्षात्कार प्रसारित होने के बाद क्वीन एलिजाबेथ की ओर से जारी किया गया पहला बयान है।



Royal Family में भूचाल लाने वाले Oprah Winfrey को इस इंटरव्यू के जरिए जहां चैनल की जमकर कमाई भी हुई है, तो वहीं Oprah Winfrey को रकम मिली है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी चैनल CBC ने इंटरव्यू होस्ट करने के लिए ओपरा विनफ्रे को कम से कम 51 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी और मेगन के इंटरव्यू के लिए सीबीसी ने मशहूर अमेरिकी होस्ट विनफ्रे को 51 करोड़ से 65 करोड़ रुपये चुकाए हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डील की जानकारी रखने वाले सूत्र के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है, हालांकि, प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल को इंटरव्यू के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया। 67 वर्षीय ओपरा विनफ्रे टॉक शो होस्ट, टीवी प्रॉड्यूसर, एक्ट्रेस के साथ-साथ लेखिका भी हैं। फोर्ब्स की मानें तो विनफ्रे की संपत्ति 19,700 करोड़ रुपये की है, हालांकि उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और शुरुआती जिंदगी बेहद संघर्ष भरी रही थी।


विदित हो कि ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) के साथ टीवी (TV) पर साक्षात्कार में मेगन ने कहा कि प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद उन्हें अलग-थलग कर दिए जाने और शाही परिवार (Royal family)का साथ नहीं मिलने के कारण उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। उन्होंने कहा कि शाही परिवार के एक अनाम सदस्य ने उनके पति प्रिंस हैरी से उनके होने वाले बच्चे की त्वचा (Skin) के रंग (Colour)को लेकर चिंता जताई थी।

Share:

Next Post

एक छोटी सी झुग्गी में रहते हैं Ahmedabad के नए मेयर Kirit Parmar

Thu Mar 11 , 2021
अहमदाबाद । किरीट परमार ने गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) के नए मेयर (New mayor) का पद संभाल लिया. वो संघ के स्वयंसेवक रहे हैं और दो बार पार्षद भी रह चुके हैं. किरीट परमार अहमदाबाद में छोटे से मकान में रहते हैं, जिसने भी घर और उनका रहन सहन देखा वो चौंक गया. ऐसा माना […]