बड़ी खबर

NIA कोर्ट का आदेश, खूंखार आतंकियों हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन पर UAPA के तहत दर्ज हो केस


नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (national investigation agency) कोर्ट ने आज शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद (hafiz saeed) और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मसरत आलम सहित कश्मीरी कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ यूएपीए (uapa) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है. हाफिज को 2008 में मुंबई आतंकी हमले के लिए मास्टरमाइंड माना जाता है.

एनआईए कोर्ट ने पाया कि आतंकी फंडिंग के लिए पैसा पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की ओर से भेजा गया था और यहां तक कि राजनयिक मिशन का इस्तेमाल भी नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए किया गया था. कोर्ट ने नोट किया कि घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और खूंखार आरोपी हाफिज सईद द्वारा आतंकी फंडिंग के लिए भारत में पैसा भी भेजा गया था.

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद
हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकवादी है. अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है. सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है. लश्कर 2008 में मुंबई आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है.


इस आतंकी हमले में छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोगों की जान चली गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. अमेरिका के वित्त विभाग ने हाफिज सईद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दिसंबर 2008 में उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था.

हाफिज सईद देश का मोस्ट वांटेड
भारत लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद से पीड़ित है. कई आतंकवादी ऐसे हैं, जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. सरकार पहले ही यूएपीए के जरिए कई संगठनों और व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित कर चुकी है. साथ ही इन घोषित संस्थानों और आतंकवादियों पर देश की कई एजेंसियां खास तौर पर नजर रखती हैं.

गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत 31 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित कर रखा है. बजट सत्र के पहले चरण के दौरान सांसद ए विजयकुमार ने गृह मंत्रालय से पूछा था कि देश में मोस्ट वांटेड कैटेगरी के तहत कितने व्यक्ति आते हैं और उन्हें पकड़ने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं.

इस पर गृह मंत्रालय ने जवाब दिया कि इस लिस्ट में 31 लोग शामिल हैं और उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है. लिस्ट में सबसे पहला नाम मौलाना मसूद अजहर का है, इसके बाद हाफिज मुहम्मद सईद, जकी-उर-रहमान लखवी, दाऊद इब्राहिम कास्कर और सैयद सलाहुद्दीन जैसे लोगों के नाम हैं, जो देश के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं.

Share:

Next Post

चैत्र मास हुआ प्रारंभ, इस महीने में जरूर करें ये काम, दूर होगी सभी परेशानी

Sat Mar 19 , 2022
नई दिल्ली. चैत्र मास(Chaitra month) की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में चैत्र के महीने का काफी महत्व होता है. चैत्र मास से ही भारतीय नव वर्ष (indian new year) की शुरुआत होती है. 18 मार्च 2022 या होली (Holi) के दिन से चैत्र मास की शुरुआत होती है. हिंदू वर्ष का पहला मास […]