इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

स्कूल-कॉलेजों के साथ ही चौराहों पर मोर्चा संभाला संस्थाओं ने

यातायात जागरूकता के लिए पिछले 15 दिन में छोटे-बड़े 25 से ज्यादा आयोजन

इंदौर। इंदौर में स्वच्छता के बाद यातायात में नंबर वन आने के लिए न केवल यातायात विभाग द्वारा, बल्कि शहर की विभिन्न संस्थाओं, कंपनियों द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है। पिछले 15 दिन में शहर में यातायात जागरूकता को लेकर 25 से ज्यादा छोटे-बड़े आयोजन किए गए हैं, जिनमें स्कूल-कॉलेज में चलने वाली ट्रैफिक पाठशाला भी शामिल है।


26 जनवरी को ही इंदौर यातायात पुलिस ने अपना ट्रैफिक अल्फाबेट्स कैलेंडर लांच किया था, जिसके बाद करीब 10 स्कूल-कॉलेजों में इसे पहुंचा दिया गया है। यातायात पुलिस के जवानों ने जाकर इससे संबंधी जानकारी भी बच्चों से साझा की है। कल ही इंदौर की चार बस्तियों के 80 से ज्यादा बच्चों को ट्रैफिक पार्क में आरक्षक सुमंतसिंह कछावा ने रोड सैफ्टी एक्टिविटी व गेम्स के साथ ही ट्रैफिक अल्फाबेट्स कैलेंडर के माध्यम से यातायात के विभिन्न पहलुओं को समझाया। पिछले 15 ही दिनों में 56 दुकान, राजबाड़ा, महू नाका, डीपीएस, वैष्णव कॉलेज में आइशर कंपनी की सीएसआर एक्टिविटी के तहत यातायात से जुड़ी क्विज कॉम्पीटिशन भी करवाई गई। इसी के तहत कुछ नुक्कड़ नाटक भी खेले गए। नि:शुल्क हेलमेट वितरण के दो कार्यक्रम भी इसमें शामिल रहे। वहीं एक फार्मा कंपनी के साथ ही अभ्यास मंडल और कुछ महिला संगठनों ने भी शाम को शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात सुधार के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया। इसी के तहत लाभ मंडपम् में हुई क्विज प्रतियोगिता भी यातायात जागरूकता माह का हिस्सा रही।

‘‘15 फरवरी तक ये जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाना हैं, जिसके चलते आने वाले इन दो दिनों में हम तीन से चार कॉलेजों में जाने का और प्रयास करेंगे, जिससे कि युवाओं तक नियमों की जानकारी पहुंचाई जा सके। शहर में यातायात सुधार को लेकर किए जा रहे प्रयासों में युवाओं के साथ ही बच्चों में नियमों की जानकारी के साथ ही जागरूकता लाया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि आने वाले समय में यही सडक़ों पर वाहन लेकर होंगे।’’
– मनीषकुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात इंदौर)

Share:

Next Post

परीक्षा में उलझी छात्रा... एक जज ने सुलझाया तो दो जजों की बेंच ने घर बिठाया

Tue Feb 13 , 2024
बायोलॉजी सब्जेक्ट से परीक्षा दिलवाने का सिंगल बेंच का फैसला रद्द इंदौर। 12वीं बोर्ड की एक छात्रा को हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने बायोलॉजी सब्जेक्ट से परीक्षा दिलवाने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दिए थे। बोर्ड ने इस आदेश के खिलाफ रिट अपील दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए जस्टिस एसए धर्माधिकारी […]