आचंलिक

महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन

नलखेड़ा। उज्जैन में महाकाल मंदिर के विस्तार संबंधित कार्यों के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के शासन के निर्देशानुसार नलखेड़ा तहसील के समस्त शासन संधारित मंदिरों के पुजारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें 11 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक आयोजन रखे जाने संबंधी निर्णय लिए गए। जनपद पंचायत सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर-नलखेड़ा सोहन कनास द्वारा उज्जैन में 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि तहसील अंतर्गत समस्त गांवों के सभी मंदिरों में उस दिन शाम को भजन-कीर्तन, आरती का दीपोत्सव कर लोकार्पण समारोह का उत्सव मनाया जाएगा, वहीं लोकार्पण कार्यक्रम में जो लोग उपस्थित होने उज्जैन जाना चाहेंगे उनको बसों द्वारा कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। बसों की व्यवस्था पंचायतों तक रहेगी।



बैठक में नायब तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश चौहान, जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रतापसिंह, मुख्य नगर परिषद अधिकारी बाबूसिंह राजपूत, पुजारी संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर एवं तहसील के पुजारी गण उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

परिषद के पहले सम्मेलन में बिना तैयारी पहुँचे भाजपा पार्षद

Sat Oct 8 , 2022
कांग्रेसी पार्षद रहे आक्रामक-अध्यक्ष पति और जलकार्य सभापति अकेले किला लड़ाते रहे-शहर को मिलेंगे दो शववाहन नागदा। नगर पालिका परिषद का प्रथम साधारण सम्मेलन 54 प्रस्तावों मेसे 53 पारित हो गए और एक प्रस्ताव बाजार वसूली का विधायक की आपत्ति के बाद हटा लिया गया। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नपा […]