टेक्‍नोलॉजी

4 हज़ार से भी कम कीमत में लॉन्‍च हुआ Oscal का पहला स्‍मार्टफोन, जानें खूबियां

OSCAL टेक बाजार में प्रवेश करने जा रही है, कंपनी ने अपना पहला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है जो बड़ी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है । Oscal C20 कंपनी का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो कि ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन से लैस है। खास बात है कि फोन का बैक पैनल डिज़ाइन iPhones से प्रेरित लगता है। यह नया फोन लेटेस्ट Android 11 GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं, फोन में 16 दिन तक की स्टैंडबाय बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में Unisoc SC7731E क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Oscal C20 फोन कीमत व उपलब्‍धता
Oscal C20 की कीमत $99 (लगभग 7,302 रुपये) हैं। लेकिन इस स्मार्टफोन को पहले खरीदे वाले ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। दरअसल, जो भी ग्राहक 2 सितंबर से 15 सितंबर के बीच इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं, उन्हें यह फोन $49 (लगभग 3,578 रुपये) में प्राप्त होगा। हालांकि, 16 सितंबर से इस फोन को इसकी असल कीमत पर खरीदा जाएगा। फोन में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं एयरी ब्लू, ऐप्पल ग्रीन, लैवेंडर पर्पल और मिडनाइट ब्लैक।

Oscal C20 specifications
Oscal C20 स्मार्टफोन Android 11 GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.088 इंच एचडी वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपको 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC7731E क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

बात करें कैमरा की तो फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में आपको पैनोरमा, टाइम-लैप्स और प्रोफेशनल मोड जैसे कैमरा मोड्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ऑस्कल सी20 में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन की बैटरी 3,380 एमएएच की है, जिसके साथ सिंगल चार्ज पर आपको पूरे दिन तक की यूसेज प्राप्त हो सकती है। इंटरनल टेस्टिंग के अनुसार, फोन की बैटरी 4 घंटे तक की गेमिंग, 8 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग, 5 घंटे तक की वीडियो स्ट्रीमिंग, 24 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है। फोन का डायमेंशन 155.4mmx73.3mmx9.75mm और भार 152 ग्राम है।

Share:

Next Post

निपाह वायरस: केरल के बाद तमिलनाडु में भी सामने आया मामला, 12 साल के बच्चे की हो चुकी है मौत 

Mon Sep 6 , 2021
कोयंबटूर। कोरोना संक्रमण के बीच निपाह वायरस ने केंद्र सरकार के कान खड़े कर दिए हैं। अब केरल के बाद तमिलनाडु में भी निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोयंबटूर के जिला कंट्रोलर डॉ. जीएस समीरन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहला मामला सामने आने के बाद […]