विदेश

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा… व्हाइट हाउस में भारत की गूंज

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों की एक और मिसाल सामने आई. सोमवार के दिन व्हाइट हाउस के मरीन बैंड ने कई एशियाई अमेरिकियों के सामने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत की धुन बजाई. व्हाइट हाउस में एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाई एंड पेसिफिक आइलेंडर (Asian American and Native Hawaiian/Pacific Islander) विरासत माह का जश्न मनाने के दौरान यह धुन बजाई गई. इस जश्न में राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हुई. इस मौके पर भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता अजय जैन ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.


भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मोहम्मद इकबाल द्वारा लिखे गए देशभक्ति गीत की धुन को भारतीय अमेरिकियों के जोर देकर कहने पर मरीन बैंड ने दो बार बजाया. राष्ट्रपति की ओर से इस कार्यक्रम के लिए भारतीय अमेरिकियों को आमंत्रित किया गया था. भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता ने समारोह के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि व्हाइट हाउस के एएएनएचपीआई विरासत माह के उपलक्ष्य में रोज गार्डन में आयोजित किया गया समारोह काफी खास था. सबसे अच्छी बात यह रही कि जैसे ही मैं व्हाइट हाउस में गया संगीतकारों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत की धुन बजाकर मेरा स्वागत किया.

एक साल से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब व्हाइट हाउस में भारत का लोकप्रिय देशभक्ति गीत बजाया गया है. आखिरी बार पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दौरान ऐसा किया गया था. मरीन बैंड ने बताया कि उसने राजकीय दौरे से पहले इसका अभ्यास किया था. इस मौके पर अजय जैन ने आगे कहा कि मुझे बेहद अच्छा लगा, व्हाइट हाउस में मेरे लिए यह गर्व का पल था. मैंने उनके साथ गाना शुरू किया और फिर मैंने उनसे इसे एक बार फिर से बजाने के लिए कहा. अजय जैन ने साथ ही बताया कि कार्यक्रम में भारतीय पानीपुरी और खोया भी मौजूद था.

Share:

Next Post

AAP को बनाएंगे आरोपी, मनीष सिसोदिया पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में बोली ED

Tue May 14 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर वकीलों में जोरदार बहस हुई. आबकारी केस से जुड़े सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान मनीष सिसोदिया की ओर से वकील दयान कृष्णन पेश हुए और […]