उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Overload और तेज गति से दौड़ रही यात्री बसें..15 को पकड़ा RTO ने

  • दो दिन से लगातार चल रही कार्रवाई-30 हजार का जुर्माना ठोका-नियम तोडऩे वालों के लायसेंस भी कर रहे रद्द

उज्जैन। अन्य शहरों तथा अंचलों में चलने वाली यात्री बसों में लगातार ओव्हर लोड सवारी बैठाई जा रही है। शहरी क्षेत्र में यात्री बसें तेज गति से दौड़ रही है। इन पर लगाम लगाने के लिए दो दिन से आरटीओ अमला पुलिस के साथ सड़कों पर उतरा हुआ है। दो दिन में आरटीओ ने ऐसी 15 बसों को चैकिंग के दौरान पकड़ा है और उन पर 30 हजार का जुर्माना लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में अवकाश के बाद आरटीओ अमले की नजर अब स्कूली बसों की बजाय यात्री बसों पर टिकी हुई है। नानाखेड़ा बस स्टैण्ड से लेकर देवासगेट बस स्टैण्ड तक शहरी तथा अंचलों में चलने वाली यात्री बसों में गर्मी के दिनों में भी लगातार क्षमता से ज्यादा सवारियाँ भरी जा रही है।


इतना ही नहीं शहरी सीमा में प्रवेश करने के बाद भी निजी यात्री बसें शहर में तेज गति से दौड़ती दिखाई देती है। यही कारण है कि पिछले दो दिन से आरटीओ का अमला यातायात पुलिस के साथ मिलकर यात्री बसों की चैकिंग का अभियान चला रहा है। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि यह अभियान दो दिन से लगातार चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। दो दिन में उन्होंने नानाखेड़ा तथा देवासगेट बस स्टैण्ड क्षेत्र से यात्री बसों की चैकिंग के दौरान 15 बसों में गड़बडिय़ाँ पाई है। इनमें से अधिकांश बसों में सीट से ज्यादा सवारियाँ भरी पाई गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी तेज गति से दौड़ती कुछ यात्री बसों को चैकिंग के दौरान रोका गया। इन 15 बसों में चैकिंग के दौरान अनियमितताएँ पाए जाने के बाद उन पर 30 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी रूट पर यात्री बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बैठाने दिया जाएगा। चैकिंग में यह गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि तेज गति से दौडऩे वाली बसों के भी चालान बनाए जा रहे हैं।

रद्द किए लायसेंस की संख्या और बढ़ गई
इधर ट्रेफिक सिग्नल पर रेड लाईट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्मार्ट सिटी कंपनी लगातार ई चालान भेज रही है। पिछले महीने के अंत तक स्मार्ट सिटी कंपनी ने ई चालान जारी होने के बाद भी 15 दिन में नियमानुसार जुर्माना नहीं भरने वाले वाहनों की जानकारी आरटीओ को भेजी थी। इसके बाद अप्रैल महीने के अंत तक लगभग 2 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन आरटीओ द्वारा रद्द कर दिए गए थे। इस बारे में आरटीओ श्री मालवीय ने बताया कि इसके बाद भी कई वाहन चालकों की जानकारी विभाग को भेजी गई है। इस महीने लगभग 50 से 60 वाहन चालकों के लायसेंस और रद्द किए गए हैं।

Share:

Next Post

गधेरी के जंगल में अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की दबिश

Thu May 19 , 2022
26 ड्रमों में भरा लगभग 5200 लीटर लाहन पुलिस ने किया जब्त जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत डुमना चौकी पुलिस की टीम ने गधेरी के भोलक घाट के जंगल में अवैध शराब के अड्डे पर दबिश देते हुये 26 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 5200 लीटर लाहन एवं 4 भट्टियॉ नष्ट की है।जानकारी अनुसार पुलिस को […]