देश राजनीति

ओवैसी ने CM “शिंदे और फडणवीस से पूछा कि लव जिहाद कहां हो रहा डेटा लाकर दें

नागपुर (Nagpur) । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लव जिहाद (love jihad) के आरोपों को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा, महाराष्ट्र की सरकार लव जिहाद (love jihad) की बात कर रही है। लव जिहाद कहां हैं? ओवैसी ने पूछा कि मुख्यमंत्री डेटा लाकर दें कि लव जिहाद कहां हो रहा है।

बता दें कि नागपुर में शनिवार (27 मई) को एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शिंदे और फडणवीस की सरकार और उन 50 सांप्रदायिक रैलियों में लव जिहाद पर बात हो रही है. कोई शादी किससे करेगा, हम कैसे तय करेंगे. लव में जिहाद कहां होता है, लव तो लव होता है. ये मोहब्बत से नफरत करने वाले आप कब से बन गए।



सीएम शिंदे से मांगा डेटा
ओवैसी ने रैली में आगे कहा, कहां लव जिहाद हुआ है? आपका मुख्यमंत्री है, उनसे कहो कि डेटा लाकर बताएं कि कहां लव जिहाद हुआ है। इसी सभा में ओवैसी ने कहा कि इसी महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा सांप्रदायिक रैलियां हुई है। इन रैलियों में मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला गया। एआईएमआईएम नेता ने सवाल किया कि आपको किस बात का गुस्सा है। हिंदुत्व के नाम पर शिंदे मुख्यमंत्री बन गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं. महाराष्ट्र में और दिल्ली में आपकी सरकार है, तो फिर आक्रोश किस बात का है।

विपक्ष पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इन रैलियों का एक ही मकसद है, नफरत पैदा करो। ओवैसी ने महाराष्ट्र के विपक्षी दलों पर भी सवाल उठाया कहा कि इन रैलियों को लेकर उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार कोई कुछ नहीं बोला. इसलिए नहीं बोले, कि वोट जो आ रहा है वो नहीं मिलेगा. ये बताइए कि सांप्रदायिकता को कौन बढ़ा रहा है।

Share:

Next Post

कर्नाटक कैबिनेट पर बवाल, दरकिनार किए गए विधायकों में रोष; डिप्टी सीएम ने दे डाली ये नसीहत

Sun May 28 , 2023
कर्नाटक। कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी। सिद्धारमैया ने सीएम तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। अब एक हफ्ते बाद शनिवार को सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। बेंगलुरु में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई। कर्नाटक कैबिनेट में अब 34 […]