मुंबई। मुंबई के गिरगांव स्थित अदालत ने एक व्यवसायी को तीन महीने की कैद की सजा सुनाई है। अदालत का यह फैसला घटना के 12 साल बाद आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोषी के पालतू कुत्ते रॉटवीलर ने 12 साल पहले एक व्यक्ति को काट लिया था जिसके बाद वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर इस तरह के आक्रामक कुत्ते के साथ बाहर जाते समय उचित देखभाल नहीं की जाती है, तो यह निश्चित रूप से जनता के लिए हानिकारक है। इस तरह के मामलों में जहां सार्वजनिक सुरक्षा का सवाल है नरमता अनुचित है।
अदालत ने इन धाराओं के तहत कुत्ते के मालिक को दोषी पाया
अदालत ने कुत्ते के मालिक साइरस पर्सी होर्मुसजी (44) को भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत अपराधों का दोषी पाया।
तीन विभाग मिलकर बनाएंगे, 23 गांवों से गुजरेगा आरडब्ल्यू-4, शिप्रा से शुरू होकर धार-माचल तक बनेगा, प्राधिकरण को 5 हजार एकड़ से अधिक जमीनें करना पड़ेंगी अधिग्रहित इंदौर। तीन विभाग मिलकर इंदौर के अब तक के सबसे बड़े रोड प्रोजेक्ट की कवायद में जुटे हैं। पश्चिमी रिंग रोड आरडब्ल्यू-4 को लेकर हुई बैठक में नेशनल […]
नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल के जवानों (Indian Coast Guard personnel) ने अरब सागर में डूब रहे एक व्यापारिक जहाज एमटी ग्लोबल किंग-1 के चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है. जवानों ने चालक दल के सदस्यों के लिए राहत और बचाव अभियान (rescue operation) शुरू किया था जिसमें एएलएच ध्रुल […]
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने के लिए दुनिया की कई प्रयोगशालाओं में शोध चल रहा है, हालांकि वैक्सीन तो लोगों को लगने लगी है। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति टीका लगने के बाद संक्रमित से संपर्क में आता है तो इससे कैसे बचाव हो इस पर भी कई वैज्ञानिक लगे […]
पटना। जिस घर में 16 फरवरी को बारात आनी थी वह शादी महज एक फोन के कारण टूट गई। विवाद बढ़ने पर मामला थाने भी पहुंचा। अंतत: कन्या पक्ष (girl side) ने शादी तोड़ने का फैसला सुना दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला सुलझाया। दरअसल एक मोहल्ले में नालंदा के हरनौत से 16 […]