बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

5 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक निकला सरकारी Master

बैतूल। प्राथमिक शाला में पदस्थ एक मास्टर 5 करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक निकला है। मास्टर के भोपाल और सारणी बगडोना स्थित आवास पर लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने छापा मार कार्यवाही कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने राजधानी में बैतूल के प्राथमिक शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के यहां छापा मारा। उनके यहां आय से अधिक संपत्ति मिली है। घर में मिले दस्तावेजों के मिलने के बाद पुलिस की आंखें फटी रह गईं। वर्ष 1998 में संविदा शिक्षक से भर्ती हुए पंकज ने 23 साल में ही 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा कर ली। जबकि इस दौरान उन्हें वेतन से महज 36 लाख 50 हजार रुपए मिले। उनके पास से बड़ी मात्रा में कृषि भूमि और आवासी प्लॉट की रजिस्ट्री मिली हैं। अभी भी लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।
लॉकर्स जांच कर रही पुलिस
जांच अधिकारी सलील शर्मा ने बताया, पंकज श्रीवास्तव उर्फ मिंटू (48) पिता रामजन्म श्रीवास्तव बगडोना तहसील घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल के विद्यालय रेंगा ढाना प्राइमरी टीचर (Primary teacher) हैं। वे भोपाल के डी-413 मिनाल रेजीडेंसी में रहते हैं। मंगलवार सुबह 6 बजे टीम ने मिनाल और एमजीएम कॉलोनी बगडोना स्थित उनके निवास पर एक साथ छापा मारा। लॉकर्स की जांच करवा रहे हैं।



कुल मिली 24 संपत्तियाँ
आरोपी के पास कुल 24 संपत्तियों की जानकारी मिली है। इनमें मिनाल रेसीडेंसी (Minal residency Bhopal) में डुप्लैक्स, समरधा में प्लॉट पिपलिया में एक एकड़ भूमि, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट, 6 दुकान बगडोना में व 10 अलग-अलग गांवों में कृषि भूमि कुल 25 एकड़ होना पाया गया है। कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का पता चला है।
10 सदस्यीय टीम जानकारी जुटा रही
भोपाल में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध क्र 54/2021 धारा 13(1)(ब) 13(2),12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद निरीक्षक सलिल शर्मा, मुकेश तिवारी, वीके सिंह की 10 सदस्यीय टीम कार्यवाही की। पंकज के दो बेटियां और एक बेटे बुरहानपुर की एक मंहगी अकादमी में पढ़ाई करती हैं। पुलिस उनके खर्चे की जानकारी जुटा रही है।
ब्याज पर लगाता था पैसा
पंकज ने बताया कि उसने यह रुपए अपनी मेहनत से व्यापार में कमाई है। उसके पिता के रिटायर होने पर काफी पैसा मिला था। पता चला है कि पंकज के पिता डब्ल्यूसीएल में कोयला कामगार था। वह 3 साल पहले ही रिटायर हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पंकज पिछले करीब 30 साल से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ब्याज पर लगाता था। ज्यादातर वह पैसा नहीं देने पर सामने वाले की जमीन हड़प लेता था। सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा में उसने एक शख्स को पैसा ब्याज पर दिया था। पैसा नहीं चुकाने पर उसने उस शख्स की 5 एकड़ जमीन ले ली। बाद में वहां कोयले की खदानें खुल गईं। यहां से मुआवजे के रूप में भी उसे काफी पैसा मिला था।

Share:

Next Post

कांग्रेस और एआईयूडीएफ एक ही सिक्के के दो पहलू : Devendra Fadnavis

Tue Mar 16 , 2021
नलबारी । असम के नलबारी जिला के घोघरापार (Ghoghrapar of Nalbari district of Assam) में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और अल्पसंख्यकों की रहनुमाई करने वाली पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ एक ही […]