देश राजनीति

कांग्रेस और एआईयूडीएफ एक ही सिक्के के दो पहलू : Devendra Fadnavis

नलबारी । असम के नलबारी जिला के घोघरापार (Ghoghrapar of Nalbari district of Assam) में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और अल्पसंख्यकों की रहनुमाई करने वाली पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा नेतृत्वाधीन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा उम्मीदवार जयंत मल्ल बरुवा के हाथों को मजबूत करने का उपस्थित लोगों से आह्वान किया। वे भाजपा उम्मीदवार जयंत मल्ल बरुवा के समर्थन में मंगलवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव को प्रणाम करते हुए कहाकि यह सर्वानंद सोनोवाल या डॉ हिमंत विश्वशर्मा, भाजपा-कांग्रेस के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है। यह असम, भारत और पूर्वोत्तर के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम में पांच वर्षों तक भाजपा की सरकार ने काम किया है। ऐसे में एक ओर राष्ट्रवादी ताकतें देश और असम के हित में काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और एआईयूडीएफ जैसी कुछ ताकतें हैं जो देश की एकता-अखंडता और संस्कृति को खंडित करने कोशिश कर रही हैं। इसलिए यह मामूली चुनाव नहीं है।

उन्होंने कहाकि असम में घुसपैठियों को बसाने की कोशिश में कांग्रेस और एआईयूडीएफ जुटी हुई हैं। यह लड़ाई मामूली लड़ाई नहीं है, यह अस्मिता की लड़ाई है। 80 के दशक में असम ने एक लड़ाई लड़ी थी। उस समय भी कांग्रेस एआईयूडीएफ जैसी ऐसी ताकतों के साथ खड़ी थी। घुसपैठ का विरोध करने वाले, आंदोलन करने वालों पर गोली चलाने वाली पार्टी कांग्रेस ही थी। असम के अमन-चैन को समाप्त करने की मानसिकता लेकर कांग्रेस चुनाव में कांग्रेस उतरी है।

उन्होंने कहाकि भाजपा पहले भी एआईयूडीएफ का विरोध करती रही है। उस समय कांग्रेस एआईयूडीएफ को कभी अपने साथ लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। कारण उस समय तरुण गोगोई जैसे नेता थे, जो एआईयूडीएफ को अपने साथ लेने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन आज कांग्रेस सत्ता के लिए कोई भी समझौता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब की आगे वाली पार्टी नहीं है, वह पीछे बैठी है। एआईयूडीएफ सामने है। कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन को अगर मौका मिला तो ये असम को बर्बाद कर देगीं।

उन्होंने केंद्र सरकार और असम सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों की जिस तरह से मदद की गई है, उससे आज एक मजबूत असम बनकर खड़ा हुआ है। इस मौके पर इलाके के सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।


इसके अलावा बराजोल इलाके में भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)  की उपस्थित में कार्यक्रम किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग भाजपा में शामिल हुए। नलबारी जिला भाजपा अध्यक्ष पुलक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ मृगांक तालुकदार, नलबारी के वर्तमान विधायक अशोक शर्मा समेत अन्य नेतागण मौजूद थे।

इसके पूर्व नलबारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोघरापार स्थित हाईवे चौक के समीप भाजपा गठबंधन का एक चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार जयंत मल्ल बरुवा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

 उन्होंने कांग्रेस की सत्ता के दौरान इलाके का विकास न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल नेतृत्वाधीन भाजपा सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों के चलते इलाके में विकास की लहर दौड़ रही है। बाड़ीगोग वनभाग मंडल भाजपा के महासचिव मनोज डेका की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी जनसभा में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Share:

Next Post

Ujjain-कोरोना की लहर, बुधवार से चालू हो रहा है चरक में कोविड सेंटर

Tue Mar 16 , 2021
उज्‍जैन।  कोरोना की नई लहर (New wave of corona) ने प्रदेशभर में कोहराम मचा दिया है। वहीं उज्जैन में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के निर्देश पर शहर के चरक भवन के पांचवे माले पर बुधवार से पुन: कोविड सेंटर (Covid Center) प्रारंभ किया […]