मध्‍यप्रदेश

MP: इस रूट के रेलवे ट्रैक पर चल रहा है काम, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

जबलपुर: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मण्डल (West Central Railway Jabalpur Division) के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन (double line) जोड़ने का काम कर रहा है. रेलवे प्रशासन 14 से 17 अप्रैल तक सरईग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगी. साथ ही, 18-19 अप्रैल को नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा.

इसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया गया है. इसका सीधा असर भोपाल, कटनी, जबलपुर, सतना और सिंगरौली के बीच चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा. रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन, गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन, गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 14 से 19 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 अप्रैल. गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. इन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन, गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस 13 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय गढ़वा रोड स्टेशनों से, गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए जाएगी.

गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन, गाड़ी संख्या 19698 मदार जंक्शन से कोलकाता एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से और- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता से मदार जंक्शन एक्सप्रेस 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए जाएगी.

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए जाएगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा करें.

Share:

Next Post

ग्वालियर में पूर्व सैनिकों ने रोका ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला, जानिए क्या है मामला

Sat Apr 9 , 2022
ग्वालियर। पूर्व सैनिकों (ex-servicemen) ने नारेबाजी करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के काफिले को रोक दिया। पुलिस ने रास्ता खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद सिंधिया कार से बाहर निकले और पूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी मांगें सुनीं और उन्हें पूरा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद […]