विदेश

मातृभूमि के एक-एक इंच की करेंगे रक्षा, दुश्मन को देंगे मुंहतोड़ जवाब: PAK आर्मी चीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (newly appointed army chief General Asim Munir) ने शनिवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है, तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल (Pakistani Armed Forces) ”न सिर्फ अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा (defending every inch of the motherland) करेंगे, बल्कि दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब (enemy country retort) भी देंगे। हालांकि, मुनीर ने किसी देश का नाम नहीं लिया। मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा (Line of control- LoC) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रखचिकरी सेक्टर में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात की।


मुनीर ने कहा, ‘हमने हाल में गिलगि बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुने हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हम पर हमला होता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।’

जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली थी। बाजवा पाकिस्तान सेना प्रमुख के रूप में दो बार तीन-तीन साल का कार्यकाल संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे के दौरान जनरल मुनीर को नियंत्रण रेखा के पास के ताजा हालात और पाकिस्तान सेना की अभियानगत तैयारियों से अवगत कराया गया।

जनरल मुनीर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों की तारीफ की।

Share:

Next Post

चीन की गतिविधियों पर नजर रखने भारत खरीदेगा अमेरिकी ड्रोन, जानिए इसकी खासियत

Sun Dec 4 , 2022
नई दिल्‍ली । हिन्द महासागर (Indian Ocean) और सीमा पर चीन (China) की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत (India) ने बड़ी तैयारी कर ली है। भारत अमेरिका (America) के सबसे हाई टेक एमक्यू-9 बी प्रीडेटर ड्रोन (MQ-9B Predator Drone) को खरीदने की तैयारी कर रहा है। शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि […]