देश

आतंकी को दिए पाक कर्नल ने भारतीय सेना की चौकी पर हमले के लिए 30,000 रुपये, सामने आया सच  

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसकी करतूत का चिट्ठा भारत में घुसपैठ की कोशिश (Infiltration India) करने के दौरान पकड़े गए आतंकी (Terrorist) ने ही खोल दी है. दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले (jammu kashmir, Rajouri District) में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी तबारक हुसैन (Pakistani Terrorist, Tabarak Hussain) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) के एक कर्नल ने सेना की चौकी पर हमले के लिए 30,000 रुपये दिए थे.


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली के सब्जकोट गांव के निवासी 32 वर्षीय तबारक हुसैन को रविवार को नौशेरा सेक्टर में गिरफ्तार किया गया था. हुसैन के साथी भारतीय सैनिकों द्वारा ललकारे जाने पर उसे छोड़कर वापस भाग गए थे. घायल आतंकवादी तबारक हुसैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हम 4-5 लोग थे. पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने हमें भेजा था. उन्होंने हमें पैसे दिए थे. हमें भारतीय सेना की 1-2 पोस्ट पर हमला करने को कहा गया था.”

फिदायीन आतंकी ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा, “मुझे पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने भारतीय सेना पर लगभग 30,000 रुपये में हमला करने का काम सौंपा था.” सेना के अस्पताल में उसने कहा, ”मुझे धोखा दिया गया (साथी आतंकवादियों द्वारा) और फिर भारतीय सेना ने मुझे पकड़ लिया.”

सेना के अधिकारियों ने कहा कि पिछले छह साल में दूसरी बार हुसैन को सीमापार से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया. वह पाकिस्तानी सेना की एक खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था. सेना की 80 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह के समय झानगड़ में तैनात चौकन्ने जवानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी तरफ से दो से तीन आतंकवादियों की गतिविधि देखी.

उन्होंने कहा, ”एक आतंकवादी भारतीय चौकी के करीब आया और उसने बाड़ काटने की कोशिश की. चौकन्ने जवानों ने उसे ललकारा. हालांकि भागने की कोशिश कर रहा आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया.” अधिकारी ने कहा कि पीछे छिपे हुए दो आतंकवादी घने जंगल की आड़ में भाग निकले. उन्होंने कहा, ”घायल पाकिस्तानी आतंकवादी तबारक हुसैन को जिंदा पकड़ लिया गया और तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के साथ उसकी सर्जरी की गई.”

 

Share:

Next Post

मिजोरम में एड्स दर राष्ट्रीय औसत से 10 गुना अधिक हुई

Thu Aug 25 , 2022
आइजोल।  मिजोरम में एचआईवी/एड्स के प्रसार का प्रतिशत या दर राष्ट्रीय औसत से 10 गुना अधिक है। मिजोरम को अब देश में सबसे अधिक एचआईवी / एड्स प्रचलित राज्य होने का गौरव प्राप्त है। जिसकी कुल 10.91 लाख आबादी (2011 की जनगणना) में से 2.30 प्रतिशत से अधिक संक्रमित हैं। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) […]