खेल

Pak vs Eng : इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रन से हराया

रावलपिंडी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने अपने गेंदबाजों के दम पर रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट (first test) में पाकिस्तान (Pakistan) को 74 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त (1-0 lead in the three-match series) बना ली है। पाकिस्तान की टीम 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रन ही बना सकी। सऊद शकील (76), इमाम-उल-हक (48) और मोहम्मद रिजवान (46) रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रॉबिनसन और एंडरसन ने चार-चार विकेट लिए।

343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांचवें दिन की शुरुआत 80/2 से की। 89 रन के कुल स्कोर पर इमाम 48 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अजहर अली (40) ने शकील (76) और रिजवान (46) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 250 के पार पहुंचाया, लेकिन अजहर के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। ऐसे में पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 268 रनों पर ऑल आउट हो गई।


इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है। पिछले 17 सालों में सुरक्षा कारणों से कोई टीम पाकिस्तान नहीं आ रही थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 22 साल बाद जीत हासिल की है। पिछली बार उसने पाकिस्तान में साल 2000 में टेस्ट जीता था। तब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में कराची में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था और 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

इंग्लैंड की पाकिस्तान में यह तीसरी टेस्ट जीत है। अब तक दोनों देशों के बीच पाकिस्तान में 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से तीन में जीत और चार में हार मिली है, जबकि 18 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इसी तरह दोनों देशों के बीच अब तक कुल 87 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 27 और पाकिस्तान ने 21 टेस्ट जीते हैं। दोनों के बीच कुल 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

रावलपिंडी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड भी बना है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 और दूसरी पारी में 264/7 बनाए थे। इसी तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 और दूसरी पारी में 268 रन बनाए हैं। इस तरह टेस्ट में कुल 1,768 रन बने हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2004 में सिडनी टेस्ट में बना था। उस टेस्ट में दोनों टीमों ने 1,747 रन बनाए थे।

टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन के खेल में किसी टीम की ओर से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। इस मुकाबले में जैक क्रॉली ने 111 गेंदों में 122 रन, बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन, ओली पोप ने 104 गेंदों में 108 रन और ब्रुक ने 101* (81) ने शतकीय पारियां खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले में एक दिन (पहले दिन) में बनाए अपने सबसे बड़े स्कोर के 88 साल पुराने रिकॉर्ड में सुधार किया है।

इंग्लैंड ने पहले दिन 506/4 रन बनाए थे। यह उसका एक दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 475 रन बनाए थे। हालांकि, वह श्रीलंका द्वारा 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ एक दिन में बनाए गए 509 रन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक सबसे तेज टेस्ट शतक (80 गेंद) जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने है। उनसे पहले गिलबर्ट जोसेफ ने 1902 में 76 गेंदों में और जॉनी बेयरस्टो ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक ठोका था। इसी तरह ब्रूक टेस्ट मैच में एक ओवर में 27 रन बनाने वाले दूनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं। एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह (35 बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड) के नाम है।

Share:

Next Post

डेटा की सुरक्षा करना सीमाओं की हिफाजत करने जैसा महत्वपूर्ण : सीतारमण

Tue Dec 6 , 2022
-वित्त मंत्री ने डीआरआई के 65वें स्थापना दिवस समारोह का किया शुभारंभ नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence (DRI)) के 65वें स्थापना दिवस समारोह (65th Foundation Day Celebrations) का शुभारंभ करते हुए कहा कि डेटा की सुरक्षा (data security) करना उतना ही […]