खेल

Pak vs NZ: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को दो विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

कराची (Karachi)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (new zealand cricket team) ने कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेले वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले (Third and deciding match of ODI series) में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को दो विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 280 रन बनाए। टीम की ओर से फखर जमान (101) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 281 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 48.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 281 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 63* रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से आघा सलमान (2/42) सबसे सफल गेंदबाज रहे।


पाकिस्तान टीम 2022 से अपने घर में ये पांचवीं सीरीज हारा है। 2022 से टीम ने घर में कुल आठ सीरीज खेली हैं। जिसमें से केवल टीम केवल दो ही जीतने में कामयाब रही है। एक सीरीज ड्रॉ रही है। न्यूजीलैंड की यह पाकिस्तान की सरजमीं पर पहली द्वीपक्षीय वनडे सीरीज जीत है। इससे पूर्व खेली गई पांच द्वीपक्षीय वनडे सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

कीवी टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने 43 रन जोड़े। एलन (25) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन और कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी हुई। विलियमसन (53) और कॉन्वे (52) के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। निचले क्रम पर फिलिप्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम की नैया पार लगाई।

फिलिप्स ने मुश्किल वक्त में तूफानी पारी खेलते न केवल टीम की मैच में वापसी कराई जीत भी दिलाई। 26 साल के फिलिप्स ने केवल 28 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए यादगार पारी खेली। दाएं हाथ के कीवी बल्लेबाज के वनडे करियर का ये 12वां मैच है। वह इस फॉर्मेट में 37.14 की औसत और 97.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 260 रन बना चुके हैं।

विलियमसन ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 42वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 77.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 53 रन बनाए। कीवी कप्तान ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन (1,103) बनाने वाले बल्ल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (2,526), सनथ जयसूर्या (2,517), डेसमंड हेंस (2,390), एबी डिविलियर्स (1,423), रिकी पोंटिंग (1,107) हैं।

फखर ने मैच में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 82.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में 101 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी जमाया। इस पारी में फखर ने कई रिकॉर्ड्स भी कामय किए। वे 2021 के बाद से वनडे में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (4) जमाने वाले ओपनर हैं। उनके अलावा शाई होप और पॉल स्टर्लिंग ऐसा कर सके हैं। 32 साल के फखर पाकिस्तान के ओर से वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक (8) जमाने वाले ओपनर बन गए हैं। उन्होंने रमीज राजा और सलमान बट की बराबरी की। उनसे आगे सईद अनवर (20) और इमाम उल हक (9) हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों में 77 रन बनाए। 104.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में छह चौके भी जमाए। ये उनके वनडे करियर का आठवां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 53 गेंदों में पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 1,200 वनडे रन भी पूरे कर लिए। वह पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में 41वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दमदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एक विशेष उपलब्धि भी हासिल की। साउथी न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (697) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Share:

Next Post

ऑटो एक्सपो में आकर्षण का केंद्र बनी है इलेक्ट्रिक बस

Sat Jan 14 , 2023
– एक बार की चार्जिंग में चलेगी एक हजार किमी, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। ऑटो एक्सपो (auto Expo) में द मोटर शो में प्रदर्शित कार, मोटर साइकिल, साइकिल के बाद इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus Hotspot) आकर्षण का केंद्र बनी है। इसको जेबीएम ने एक्सपो में मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट (make […]