विदेश

पाकिस्तान की एयरलाइंस के निर्देश, चालक दल के सदस्य ड्यूटी के दौरान न रखें रोजा

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan ) की राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी (National Airlines Company) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) ने अपने पायलट और चालक दल के सदस्यों (pilots cabin crew ) से कहा है कि वह रमजान (Ramadan) के महीने में ड्यूटी के दौरान रोजा नहीं रखें. पीआईए ने इसके पीछे का कारण भी बताया है. उन्होंने चिकित्सा परामर्श का हवाला देते हुए कहा है कि रोजा रखने से व्यक्ति को निर्जलीकरण, आलस्य और नींद की समस्या का सामना करना पड़ता है।


कॉरपोरेट सुरक्षा प्रबंधन और चालक दल चिकित्सा ने की गुजारिश
कॉरपोरेट सुरक्षा प्रबंधन और चालक दल चिकित्सा केंद्र दोनों ने ही सिफारिश की है कि पीआईए के पायलट और चालक दल के सदस्यों को उड़ान के दौरान रोजा नहीं रखना चाहिए. पीआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इन सिफारिशों के आधार पर पीआईए के शीर्ष प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से पायलट और चालक दल के सदस्यों को अनुपालन आदेश जारी किए हैं।

अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ानों के दौरान न रखें रोजा
सिफारिशों के हवाले से पायलट और चालक दल के सदस्यों से कहा गया है कि जब वे अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ानों के लिए ड्यूटी पर हों तो रोजा न रखें. विमान जांच बोर्ड की टीम ने मई 2020 में कराची हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी सोसाइटी के भीड़ भरे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की दुर्घटना पर पिछले महीने अपना निष्कर्ष जारी किया है।

मानवीय त्रुटियों की वजह से हो चुकी है भयंकर दुर्घटना
बोर्ड ने इस हादसे के लिए मानवीय त्रुटियों को जिम्मेदार ठहराया था. रिपोर्ट में पीआईए और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को इस बात के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया था कि ड्यूटी के दौरान पायलट को रमजान के महीने में रोजा रखना चाहिए या नहीं, इस संबंध में स्पष्ट नियम नहीं हैं।

Share:

Next Post

'भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार तमिलनाडु में बड़ी जीत हासिल करेगी', AMMK महासचिव का दावा

Fri Mar 15 , 2024
चेन्नई। अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (Amma Makkal Munnettra Kazhagam) के महासचिव टीटीवी दिनाकरन (TTV Dhinakaran) ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार तमिलनाडु (Tamilnadu) में बड़ी जीत हासिल करेगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM […]