विदेश

ईशनिंदा की आग में जला पाकिस्तान, 20 चर्च सहित ईसाइयों के 86 मकानों को बनाया निशाना, पुलिस रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab province) में भीड़ ने कम से कम 20 चर्च (20 Church) और ईसाइयों के 86 घरों (86 houses) को जला (burn) दिया. इसके बाद पुलिस ने कुल 145 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. यह बात पुलिस (Police) ने अल्पसंख्यक समुदाय (Minority community) पर हुए अभूतपूर्व हमले के संबंध में शुक्रवार को सरकार को सौंपी एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कही है.

रिपोर्ट में उस भीड़ में कट्टरपंथी इस्लामी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) तत्वों की मौजूदगी का भी संकेत दिया गया है, जिसने बुधवार को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले की जरांवला तहसील में हमला किया था. भीड़ इस खबर से नाराज थी कि दो ईसाइयों ने कुरान का अपमान किया है.

पंजाब पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा
पाकिस्तान सरकार को सौंपी गई पंजाब पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जरांवला में भीड़ ने कम से कम 20 चर्च और ईसाइयों के 86 घरों को जला दिया. कुरान को अपमानित करने के आरोपी दो ईसाइयों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, अब तक एक मौलवी सहित 145 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.


उक्त मौलवी ने लोगों को ईसाई घरों पर हमला करने के लिए उकसाने के वास्ते पांच मस्जिदों से घोषणाएं की थीं.’’ इससे पहले दिन में पुलिस ने 127 संदिग्धों को फैसलाबाद में आतंकवाद रोधी अदालत के सामने पेश किया और उनकी दो दिन की हिरासत हासिल की.

जरांवाला में ईसाई क्षेत्रों में 3500 पुलिसकर्मी
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तानी पुलिस ने हमलों में शामिल दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. नकवी ने पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों ने प्रमुख संदिग्धों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नकवी ने गुरुवार (17 अगस्त) को सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जरांवला घटना में एक बड़ी सफलता-दोनों आरोपी सीटीडी की हिरासत में हैं. मुख्य सचिव पंजाब और आईजी पंजाब की उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना….’’. वर्तमान में, जरांवाला में ईसाई क्षेत्रों में 3,500 पुलिसकर्मी और 180 रेंजर्स कर्मी तैनात हैं.

Share:

Next Post

अमित शाह कल जारी करेंगे मध्य प्रदेश सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड', विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम योजना होगी पेश

Sat Aug 19 , 2023
भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार (20 अगस्त) को मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) का ‘रिपोर्ट कार्ड’ (‘Report Card’) जारी करेंगे. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के क्षेत्र ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने […]