विदेश

भारत के विरोध के बाद भी POK के गिलगित-बाल्टिस्‍तान में चुनाव करा रहा पाकिस्‍तान


मुजफ्फराबाद। भारत के कड़े विरोध को धता बताते हुए पाकिस्‍तान पाक अधिकृत कश्‍मीर (POK) के गिलगित-बाल्टिस्‍तान में आज चुनाव करा रहा है। मानवाधिकारों के उल्‍लंघन के आरोपों के बीच 23 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7,45,361 वोटर 1160 पोलिंग स्‍टेशनों पर मतदान करेंगे। चुनाव के विरोध की आशंका के बीच पाकिस्‍तान ने करीब 16 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्‍तान का यह चुनाव अब तक लड़े गए चुनावों में सबसे कड़ा होने जा रहा है। गिलगित-बाल्टिस्‍तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई और विपक्षी दलों बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी तथा नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन के बीच मुख्‍य मुकाबला होने जा रहा है। चुनाव में कुल 330 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

गिलगित-बाल्टिस्‍तान का चुनाव जीतना पीएम इमरान खान और विपक्षी दलों के लिए नाक का सवाल बन गया है। यही वजह है कि तीनों ही दलों ने जीत के लिए चुनाव आचार संहिता का जमकर उल्‍लंघन किया। यही नहीं चुनाव आयोग को 100 नोटिस जारी करनी पड़ी। राजनीतिक विश्‍लेषकों के मुताबिक गिलगित में पीटीआई और पीपीपी के बीच मुख्‍य मुकाबला होने के आसार हैं। पीपीपी ने सभी 23 सीटों पर उम्‍मीवार उतारे हैं जबकि पीएमएल एन ने 21 सीटों पर प्रत्‍याशियों को टिकट दिया है।

भारत ने गिलगिट-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने का कड़ा विरोध किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पिछले दिनों गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने की पाकिस्तान की घोषणा पर कहा था कि सैन्य माध्यम से कब्जा किए गए क्षेत्र की स्थिति में बदलाव करने के किसी कदम का कोई वैध आधार नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘सैन्य माध्यम से कब्जा किये गए क्षेत्र गिलगिट-बाल्टिस्तान की स्थिति में बदलाव करने के किसी कदम का कोई वैध आधार नहीं है और यह शुरुआत से ही अवैध है।’

भारतीय प्रवक्‍ता ने कहा था कि पाकिस्तान का भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। हमारा रुख स्पष्ट है। सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर और लद्दाख, भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा। पाकिस्‍तान सरकार का दावा है कि इस चुनाव में सात लाख लोग मतदान करेंगे और इसमें से 45 प्रतिशत महिलाएं हैं। इससे पहले पाकिस्‍तान सरकार ने 17 सितंबर को गिलगित-बाल्टिस्‍तान को प्रांत का दर्जा दिया था। सूत्रों के मुताबिक पाक सेना ने भारत के जम्‍मू-कश्‍मीर के विशेष राज्‍य के दर्जे को खत्‍म करने के बाद यह फैसला लिया है। पाकिस्‍तान को डर सता रहा है कि भारत पीओके पर कब्‍जा कर सकता है।

Share:

Next Post

गोरखपुर: घर-घर महकेगा गोरखनाथ का आशीर्वाद, मुख्यमंत्री योगी ने किया लोकार्पण

Sun Nov 15 , 2020
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मन्दिर स्थित हिन्दू आश्रम में निर्मित अगरबत्ती ‘आशीर्वाद’ का लोकार्पण किया। ये अगरबत्ती मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए फूल से बनाई गई है। इसे केंद्रीय औषधि एवं सुगंध पौधा संस्थान (सी-मैप) भारत सरकार, लखनऊ, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर के साथ श्री गोरखनाथ मन्दिर […]