खेल

पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, फिर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में; जानें कैसे?

नई दिल्ली: पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार ने पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल कर दी. इस एक जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान से छठे पायदान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान उससे एक पायदान ऊपर यानी 5वें स्थान पर है. दोनों टीमों के 5 मैच में बराबर 4 अंक हैं. बस, रन रेट के अंतर के कारण पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से आगे है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता अगर-मगर के फेर में उलझता दिख रहा.

अफगानिस्तान से चेन्नई में 8 विकेट से मिली हार के बाद वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. इस मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर थी और अब भी वहीं हैं. बस, अफगानिस्तान ने इस जीत के बाद बड़ी छलांग लगाई है और छठे स्थान पर आ गया. जब पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो उस पर कैसे विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा. ये आपको बताते हैं.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अपने 9 में से 5 मैच खेल लिए, जिसमें उसके 4 पॉइंट हैं और उसका नेट रन रेट -0.400 है. वहीं, अफगानिस्तान का नेट रन रेट पाकिस्तान से भी बुरा(-0.969) है. अब पाकिस्तान को 4 लीग मैच और खेलने हैं. ये चारों मैच उसके दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हैं. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बनाए रखना है तो उसे ये चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि नेट रेट सुधरे और उसके खाते में 8 और अंक जुड़ जाएं. पाकिस्तान अगर अपने अगले चारों मैच जीत लेता है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे.


पाकिस्तान को 4 और मैच खेलने हैं
अभी वर्ल्ड कप में चार टीमें ऐसी हैं, जो 4 मैच में सिर्फ एक ही जीती हैं. इसमें इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स शामिल हैं. इंग्लैंड का नेट रन रेट (-1.248) सबसे खराब है. इसलिए बाकी तीन टीमों के बराबर 2 अंक होने के बावजूद इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है. ऐसे में अगर इंग्लैंड अपना एक मैच भी और हारता है तो वो अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच पाएगा और अगर पाकिस्तान चारों मैच जीत लेता तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.

पाकिस्तान की सीधी टक्कर इंग्लैंड से है
पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के अगले मुकाबलों के नतीजों पर नजर होगी. पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि दक्षिण अफ्रीका अपने अगले पांच मैच जोकि उसे बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान से खेलने हैं. इनमें से अगर दक्षिण अफ्रीका 3 मैच हारता है तो उसके 9 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक रहेंगे. अगर दक्षिण अफ्रीका इतने मैच नहीं हारा तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी. कीवी टीम के चार मैच बचे हैं. उसे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. अगर न्यूजीलैंड इसमें से दो मैच हार गई तो उसके अधिकतम 12 अंक होंगे. तब नेट रन रेट के आधार पर चीजें तय होंगी.

पाकिस्तानी टीम के लिए सेमीफाइनल का समीकरण तब सही बैठेगा, जब 3 से अधिक टीम अधिकतम 14 अंक हासिल नहीं कर पाए. यानी 7 मैच नहीं जीते. क्योंकि सेमीफाइनल में सीधे क्वालिफाई करने के लिए 7 मैच जीतने जरूरी हैं. इसके अलावा जो टीम चौथे स्थान पर फिलहाल है, वो अपने बाकी बचे 5 में से कम से कम 2 मैच हारे. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बहंद हो जाएंगे.

Share:

Next Post

बराक ओबामा ने इजरायल को किया सावधान, बोले- गाजा में इन हरकतों से होगा नुकसान

Tue Oct 24 , 2023
वाशिंगटन: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग तेज हो गई है. पूरी दुनिया की इस जंग पर नजर है. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने सोमवार को कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल की कुछ कार्रवाइयां, जैसे गाजा के लिए भोजन और पानी में […]