विदेश

Pakistan: इमरान खान की पत्नी ने किया कोर्ट का रुख, बोली- मुझे खाने में दिया गया जहर

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीवी (Wife Bushra Beevi) ने सोमवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) का रुख किया । उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके निजी आवास में जहर दिया गया है। इसलिए उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की है कि उन्हें अस्पताल में मेडिकल जांच की अनुमति दी जाए। बुशरा बीवी की तरफ से इस्लामाबाद हाईकोर्ट में शोएब शाहीन ने याचिका दायर की है। याचिका में अपील की गई है कि बुशरा बीवी का इलाज शौकत खानम अस्पताल में कराया जाए। बता दें कि शौकत खानम अस्पताल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चैरिटेबल ट्रस्ट का हिस्सा है।


याचिका में क्या आरोप लगाए गए?
याचिका में आरोप लगाया गया है कि 49 साल की बुशरा बीवी को इमरान खान के घर में पुलिस के सख्त पहरे के बीच कैद में रखा गया है और वहां उन्हें खाने में जहर दिया गया। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी भ्रष्टाचार के एक केस की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सयोंजक इमरान खान ने न्यायाधीश को बताया था कि उनकी पत्नी को खाने में जहर दिया गया, जिस वजह से उनके शरीर में कई जगह निशान पड़ गए। इसके अलावा यह भी कहा गया जहर की वजह से उनकी जीभ में भी असर पड़ रहा है।

बुशरा बीवी के डॉक्टर ने बताई यह बात
हालांकि, बुशरा बीवी के डॉक्टर का जांच के बाद कहना है कि उन्हें खाने में किसी तरह का जहर नहीं दिया गया। बता दें कि 71 वर्ष के गौहर अली खान को अगस्त 2023 में अडियाला जेल में डाला गया था। इसके अलावा इमरान खान के आवास में बुशरा बीवी को पुलिस के कड़े पहरे के बीच रखा गया था।

Share:

Next Post

Tanzania: बाढ़ से एक अप्रैल से अब तक 58 लोगों की मौत, एक लाख से अधिक लोग प्रभावित

Tue Apr 16 , 2024
दोदोमा (Dodoma)। अफ्रीकी देश (African country) तनजानिया (Tanzania) में बाढ़ (Flood) से अब तक 58 लोगों (58 people) की मौत हो गई है। तनजानिया सरकार ने रविवार देर रात इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तनजानिया (Tanzania) में अप्रैल में बारिश (Rain) चरम पर होती है और इस साल अल-नीनो के कारण बारिश […]