विदेश

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान(Pakistan) में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी का कहर जारी है। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी (President Dr. Arif Alvi) भी कोरोना वायरस(Corona Virus) की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, वह कोरोना वायरस(Corona Virus) वैक्सीन(Vaccine) की पहली खुराक भी ले चुके हैं। उन्होंने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।



उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है। ईश्वर सभी कोविड-19 पीड़ितों पर दया बनाए रखे। वैक्सीन की पहली खुराक ले चुका हूं लेकिन एंटीबॉडी दूसरी खुराक लेने के बाद बननी शुरू होती हैं। कृपया सावधानी बनाए रखें।’
इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई थी। जानकारी के अनुसार जब इमरान ने वैक्सीन लगवाई थी उसी दिन उनमें बीमारी के लक्षण दिखे थे। हालांकि, अभी इमरान पृथकवास में हैं।
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है और 11 फीसदी के पार पहुंच गई है। इसके बाद अधिकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद और देश के अन्य अति-संवेदनशील इलाकों में सोमवार को आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार पहले से ही बुरे दौर से गुजर रही अपनी अर्थव्यवस्था को और नुकसान होने से बचाने के लिए अब तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने से बचती रही है। लेकिन, अब देश में स्थिति और गंभीर हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4525 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 की मौत हुई है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 659,116 मामले सामने आ चुके हैं। महामारी से 14,256 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने लाहौर व प्रांत के अन्य शहरों में एक अप्रैल से ‘प्रभावी लॉकडाउन’ लागू करने का निर्णय किया है। करीब एक करोड़ 10 लाख लोग इससे प्रभावित होंगे।
लॉकडाउन 11 अप्रैल तक रहेगा और इस दौरान प्रांत में शादी समारोह और भीड़-भाड़ वाले सभी तरह के कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। महामारी की शुरुआत के बाद लाहौर में पहली बार पुलिस ने मास्क नहीं पहनने के चलते 100 मुकदमे दर्ज किए हैं।
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कहा कि ऑरेंज लाइन मेट्रो और स्पीडो बस सेवा जैसी सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। जबकि, सभी रेस्त्रां और होटलों में खाना खाने पर रोक रहेगी। हालांकि, भोजन घर ले जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि बाजार एवं व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत शाम छह बजे तक ही रहेगी और सभी पार्क पूरी तरह बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रांत में रविवार को संक्रमण के 2,823 नए मामले सामने आए थे जबकि 39 और मरीजों की मौत हुई थी।
मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर अधिक परेशान करने वाली है क्योंकि लाहौर, गुजरांवाला, गुजरात, रावलपिंडी, सरगोधा, फैसलाबाद और मुल्तान शहरों में अब संक्रमण के मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं।

Share:

Next Post

Manipur के शिरुई पहाड़ पर लगी भीषण आग बुझाने में जुटी वायुसेना  

Mon Mar 29 , 2021
इंफाल । मणिपुर (Manipur) के उखरुल जिला के शिरुई पहाड़ की चोटी पर लगी आग को बुझाने में मंगलवार की सुबह से भारतीय वायुसेना ने दो हेलीकाप्टर तैनात किये हैं। पिछले कुछ दिनों से 12वीं एनडीआरएफ, अग्निशमन, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मी आग को बुझाने के लिए जुटे हुए हैं। यह आग एक स्थान […]