विदेश

भारत की तरह रूस से मांग रहा था पाकिस्‍तान सस्ता तेल तो मिला यह जवाब

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel in pakistan) समेत सभी चीजों की बढ़ती महंगाई से आम जनता बुरी तरह परेशान है। इसी आस को लगाए पाकिस्तान भारत की तरह कच्चे तेल में छूट की उम्मीद को लेकर रूस गए पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल (Pakistan delegation) को बड़ा झटका लगा है। शहबाज शरीफ को सूझ नहीं रहा कि वह इस महंगाई से कैसे निपटे! भारत की देखादेखी शरीफ सरकार ने भी अपने प्रतिनिधिमंडल को रूस (Russia) भेजा और भारत की तरह सस्ता तेल (Cheap Russian Oil) देने का आग्रह किया. लेकिन उसे रूस ने बड़ा झटका दे दिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने पाकिस्तान को कच्चे तेल पर 30-40 प्रतिशत की छूट देने से इनकार कर दिया है। रूस ने साफ शब्दों में कहा दिया है कि इतनी छूट नहीं मिल पाएगी जिसके बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 29 नवंबर को रूस गया था। इस प्रतिनिधिमंडल ने 30 नवंबर को रूस के अधिकारियों के साथ बातचीत की और सस्ता तेल देने का अनुरोध किया। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भी भारत की तरह दाम में 30-40 फीसदी की छूट के साथ तेल दिया जाना चाहिए। रूसी अधिकारियों ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

सूत्रों के अनुसार रूस पहले अपने बड़े ग्राहक देशों को कच्चे तेल की पेशकश कर सकता है जो कि विश्वसनीय और मजबूत अर्थव्यवस्था हैं। रूसी अधिकारियों ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अभी सभी वॉल्यूम बड़े खरीदारों के साथ प्रतिबद्ध हैं। आगे हम विचार करेंगे फिलहाल तो संभव नहीं है। रूसी पक्ष ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि पहले आप कराची से लाहौर, पंजाब तक पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन की प्रमुख परियोजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करें ।

विदित हो कि इससे पहले 13 नवंबर को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को रूसी तेल खरीदने से नहीं रोक सकता है और ऐसा जल्द ही संभव होगा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि दुबई में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये टिप्पणी की। डार ने पिछले महीने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें रूस से तेल खरीद के मामले पर चर्चा हुई थी। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि मंत्रालय समान शर्तों पर रूस से तेल खरीदने की कोशिश करेगा।

Share:

Next Post

दक्षिण कोरियाई ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- रात के वक्त बाहर न निकलें

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्‍ली । मुंबई (Mumbai) की एक सड़क पर कोरियाई महिला (korean women) के साथ छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार की घटना के बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजारी (advisory) जारी की है। दक्षिण कोरियाई दूतावास ने भारत (India) में अपने नागरिकों से सुरक्षा के मद्देनजर रात के वक्त बाहर न निकलने […]