इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे हिन्दुओं पर आए दिन अत्याचार (Oppression) हो रहे हैं। कभी आतंकवादियों का शिकार (Complaint of terrorists) तो कभी स्थानीय लोगों की यातनाएं से परेशान हैं। हिंदू सासंद ने देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की है। सासंद ने पाकिस्तानी सरकार से आग्रह किया है कि आरोपियो के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और हिंदू समुदाय की रक्षा की जाए। सासंद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दुख जाहिर किया है।
विदेशी मीडिया के अनुसार, संसद अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने हिंदू समुदाय के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। अशरफ ने कहा कि उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। हिंदुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना राज्य की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा, जमात-ए-इस्लामी के सांसद अकबर अली चित्राली ने कहा कि पाकिस्तानी संविधान के तहत हर नागरिक समान है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हिंदू समुदाय के लिए मुस्लिम उनके साथ खड़े हैं। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला सामान्य सा हो गया है। हाल ही में, 150 साल पुराने एक मंदिर को कराची में ध्वस्त कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved