इस्लामाबाद। पाकिस्तान में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार के पास बैठे 11 मजदूरों की उसमें दबकर मौत हो गई। हादसे की वजह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मगर तब तक वह अल्लाह को प्यारे हो चुके थे। घटना राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में हुई। यहां एक निर्माणाधीन पुल के पास एक दीवार गिर गई। मामला बुधवार तड़के का बताया जा रहा है। इस घटना में मरने वाले सभी 11लोग मजदूर थे।
पाकिस्तान की पुलिस और बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दीवार उस वक्त गिरी, जब मजदूर निर्माण स्थल पर सड़क किनारे लगाए गए अपने तंबू के अंदर बैठे थे। स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद अकरम और आपातकालीन सेवा बचाव 1122 ने कहा कि गोलरा के पास बारिश की वजह से एक इमारत ढह गई और इस घटना में मारे गये लोगों के शव बरामद कर लिये गये। पाकिस्तान में 25 जून से मानसूनी बारिश हो रही है, जिससे मौसम संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 112 लोगों की मौत हो चुकी है।
बारिश की वजह से पूर्वी पंजाब प्रांत में कई नदियां उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांव डूब गये और कम से कम 15,000 लोग विस्थापित हो गए हैं। आशंका है कि दीवार में बारिश और बाढ़ का पानी लगने की वजह से वह धीरे-धीरे कमजोर पड़ गई और फिर अचानक भरभरा कर मजदूरों के ऊपर गिर पड़ी। दीवार गिरने के वक्त मजदूर तंबू में आराम फरमा रहे थे। मगर खूनी दीवार उनकी मौत बनकर आ गई। इसमें दबकर सभी मजदूर मारे गए। उन्हें मौत ने संभलने और बचने का कोई मौका नहीं दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved