क्राइम मध्‍यप्रदेश

पंचायत चुनाव: दतिया में दबंगों ने की फायरिंग, बंदूकों के दम पर लूटी मतपेटी

दतिता: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Madhya Pradesh) ने पहले चरण की वोटिंग के दौरान ही हिंसक रूप ले लिया. दतिया में जनपद पंचायत चुनाव (janpad panchayat election in datia) के दौरान पोलिंग बूथ (polling booth) पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए उपद्रवियों ने हमला बोल दिया. बंदूकधारियों ने मारपीट कर बैलेट पेपर फाड़ दिए (torn ballot papers) और मतपेटी को तोड़ दी. इस दौरान गोलीबारी का होना भी बताया जा रहा है. गोलीबारी से मतदान स्थल पर दशहत का महौल है.

वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी
मामला दतिया के रायपुर भरोदी है. जिला प्रशासन के अनुसार, यहां प्रथम चरण के लिए मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम रायपुर भरोदी मतदान क्रमांक-2 पर सरपंच पद के लिए हो रहे मतदान में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हो गई. उपद्रवियों ने मतदान केंद्र पर मतपेटी में पानी भरा और मत पेटी बाहर लाकर तोड़ भी दी.


सोनागिर क्षेत्र के महेवा में भी हल्का विवाद हुआ, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर उपद्रव वाले माहौल को नियंत्रण किया. जिले में सामने आई दो घटनाओं के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस ने केंद्रों को सुरक्षा बढ़ा दी है. भिंड के असनेट गांव के मतदान केंद्र पर पथराव हो गया. पोलिंग बूथ 148, 149 पर पथराव हुआ है. पथराव में SI अमित सिकरवार सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए. मामला मिहोना थानाक्षेत्र का मामला है. वहीं, लहार थाना इलाके के लपवाह गांव के मतदान केंद्र 29/30 के बाहर फायरिंग हुई है.

60 फीसदी से कम रहेगा मतदान
मध्य प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 25 जून को प्रथम चरण में 8 हजार 702 ग्राम पंचायत में मतदान हुआ. इसके लिए गुरुवार दोपहर 3 बजे से प्रचार थम था. पहले चरण में कुल 27 हजार 49 मतदान केंद्र में एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. हालांकि आखिरी घंटी की वोटिंग के दौरान तक कुल 49 फीसदी मतदान हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि मतदान 60 फीसदी के भीतर ही रहेगा.

Share:

Next Post

RBI ने इस सरकारी बैंक पर ठोका ₹57.5 लाख का जुर्माना

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सरकारी बैंक पर शिकंजा कसा है. केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पर 57.5 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोका है. अगर आपका भी अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक (Account Indian Overseas Bank) में है तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. […]