विदेश

पंजशीर बन सकता है नया देश

  • अफगानिस्तान को दो टुकड़े करने का अमेरिकी प्लान तैयार

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में बंदूक (gun) के दम पर भले ही तालिबान (Taliban) ने कब्जा कर लिया हो, लेकिन आने वाला समय तालिबानियों (Talibani) के लिए काफी मुश्किल भरा होने वाला है। अफगान छोडऩे से पहले अमेरिका ने तालिबानियों (Talibani) को तबाह करने की योजना बना ली है। अपनी वापसी के बाद तालिबानी कब्जे की शर्मनाक स्थिति से भभकता अमेरिका अफगानिस्तान (Afghanistan) के जल्द ही दो टुकड़े करने की योजना में लगा है। बताया जाता है कि 34 में से 33 प्रांतों पर कब्जा कर चुका तालिबान (Taliban) एक बार फिर पंजशीर (Panjshir) में फंस गया है जहां मसूद शाह (Masood Shah) और उप राष्ट्रपति (Vice President) सालेह के नेतृत्व में नार्दर्न अलायंस के लड़ाकों ने तालिबानियों (Talibani) को नाकों चने चबवा रखे हैं। अब अमेरिका पंजशीर (Panjshir) को अपना नया सैन्य ठिकाना बनाकर नार्दर्न अलायंस (Northern Alliance) की मदद करते हुए उसे स्वतंत्र राष्ट्र बनवा सकता है।

ईरान की ओर भागे अफगानी पहाड़ों पर चढ़े
अमेरिका की वापसी के बाद देश छोडऩे के लिए दौड़ते-भागते अफगानी ईरान जाने के लिए पहाड़ों की ओर कूच कर गए।


168 अमेरिकी समर्थकों को गोलियों से भूना
अपने मददगारों को तालिबान के हाथों निहत्था मरने के लिए छोड़ गई अमेरिकी सेना (US military) के जाते ही तालिबान (Taliban) ने अमेरिकी समर्थकों से प्रतिशोध लेना शुरू कर दिया है। एक दिन में ही तालिबानी लड़ाकों (Taliban fighters) ने 168 अमेरिकी समर्थकों को गोलियों से भून डाला। उनमें 61 काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर छिपे थे, जो अमेरिकी सेना के लौटने के बाद इस उम्मीद से यहां ठहरे थे कि कोई विमान आएगा और उन्हें यहां से बाहर ले जाएगा। काबुल के अलग-अलग इलाकों से तालिबानियों ने अमेरिकी समर्थकों को ढूंढ-ढूंढकर मौत के घाट उतार दिया।

अफगान छोड़ा है… दुश्मनों को नहीं : बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमने अफगानिस्तान छोड़ा है, लेकिन दुश्मनों को नहीं। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में शहीद हुए 13 अमेरिकी सैनिकों का हमने अभी बदला नहीं लिया है। बाइडेन ने कहा कि जो लोग अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, ढूंढकर मारेंगे।

Share:

Next Post

350 तालिबानी लड़ाके ढेर, 40 नॉर्दर्न एलायंस की कैद में

Wed Sep 1 , 2021
काबुल। काबुल (Kabul) 15 अगस्त को तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपनी हुकूमत कायम कर ली थी तभी से तालिबान (Taliban) दुनिया के सामने शांति से अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार बनाने और उसके संचालन का दावा कर रहा है। वही वह पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस के कारण वह अपनी हुकूमत नहीं जमा पाया ओर […]