मनोरंजन

अटल जी के व्यक्तित्व को लेकर बोले पंकज त्रिपाठी, ‘वे आज के राजनेताओं जैसे नहीं थे’

मुंबई (Mumbai) । पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों में अपनी प्रतिभा को दिखाया है। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Film ‘Main Atal Hoon’) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के जीवनी पर आधारित है। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वाजपेयी की तुलना आज के राजनेताओं से नहीं की जा सकती है।

पंकज ने कहा, ‘अटल वाजपेयी के बारे में पढ़ने के बाद, आप आज के समय के नेताओं के बारे में वैसा महसूस नहीं करेंगे। वाजपेयी के विरोधी थे, लेकिन उनके कट्टर आलोचक भी उनका सम्मान करते थे और विधायी शिष्टाचार का पालन करते थे। अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व ऐसा है कि जिसकी तुलना आज के राजनेताओं से नहीं की जा सकती। भारतीय राजनीति में अटल का प्रतिद्वंद्वी ढूंढना कठिन है। वे राजनेता ही नहीं एक कवि भी थे। मैंने उनसे सीखा है कि एक व्यक्ति को अंदर से लोकतांत्रिक होना चाहिए। उनकी कविताएं आपको यह विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं कि हर कोई जीवन में कुछ भी कर सकता है।’ अभिनेता ने आगे बताया कि उन्होंने भी अटल वाजपेयी की दो राजनीतिक रैलियों में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने पांच सौ मीटर दूर भीड़ में खड़े होकर उनकी बातें सुनी थीं।


अभिनेता ने आगे कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। हम आपको अपनी फिल्म के माध्यम से बटेश्वर के उस छोटे बच्चे के बारे में बताएंगे, जो बड़ा होकर अटल बिहारी वाजपेयी बना। अटल वाजपेयी की एक कविता है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मनुष्य को चाहिए कि वह परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े।’ यह कविता को हमने फिल्म के एक सीन में भी शामिल किया है।’

निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, ‘पिछले दिसंबर में अटल का 99वां जन्मदिन मनाया गया था। वहीं, हम उनके सौवें वर्ष में फिल्म रिलीज कर रहे हैं। हम इसे भाग्यशाली मानते हैं कि वह अस्सी साल तक जीवित रहे। मैंने रवि जाधव से उनकी जीवन की कहानी को दो घंटे और कुछ मिनट में लिखने के लिए कहा, क्योंकि मैं उनके जन्मदिन पर फिल्म को रिलीज करना चाहता था। वहीं, डायरेक्टर रवि जाधव ने कहा, ‘मुझे फिल्म लिखने से पहले ही पता चल गया था कि यह रोल पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं।’

‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

हीरो संग रोमांस करते दिखीं खेसारी लाल की हीरोइन, एक्टर बोला, काजल संग...

Tue Jan 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। कड़ाके की ठंड के बीच सुपर हॉट अभिनेत्री काजल रघवानी (kajal raghwani) के साथ इन दिनों अभिनेता जय यादव (Actor Jai Yadav)का रोमांस चर्चे में है. तभी तो दोनों के रोमांस (romance)का फोटो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जय यादव, काजल राघवानी के साथ इश्क फरमाते नजर आ […]