उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना के कारण परेड का स्थान बदला

उज्जैन। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीनों में वर्षों पुराने कई रिकार्ड टूटे हैं। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भी इसका अभी से असर नजर आने लगा है। संभवत: यह पहली बार होगा जब आजादी के बाद शहर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के साथ-साथ प्रदेश और जिले में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैक्सीन नहीं होने के कारण फिलहाल कोरोना से बचने और बचाने का रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना ही रह गया है। इसी वजह से बीते दो महीनों में आए कई महत्वपूर्ण त्यौहार कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं। ईद और राखी और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहारों पर भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाए। लोगों ने घरों में रहकर ही सभी त्यौहार मनाए। 15 अगस्त के दिन देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर साल पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस अवसर पर आजादी के बाद से उज्जैन शहर के दशहरा मैदान पर आजादी का जश्न मनाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह आयोजित किया जाता है। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री 15 अगस्त वाले दिन तिरंगा फहराते हैं तथा परेड की सलामी लेते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ भी देते हैं।

वर्ष में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी इस अवसर पर सम्मानित भी होते हैं। स्वतंत्रता दिवस की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 15 दिन पहले ही दशहरा मैदान पर शुरु हो जाती है। इस बार कोरोना के कारण पुलिस और विद्यार्थियों ने कोई रिहर्सल नहीं की। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर आज दोपहर में आदेश जारी करने जा रहे हैं कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस पर दशहरा मैदान में आयोजित होने वाला मुख्य समारोह नहीं होगा। कोठी पर यह कार्यक्रम सीमित दायरे में रखा जाएगा। यहाँ कलेक्टर तिरंगा फहराएँगे और सिर्फ कुछ अधिकारी और मीडिया के लोग मौजूद रहेंगे। न तो परेड की सलामी होगी और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएँगे। झंडावंदन करने के बाद कलेक्टर सिर्फ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस दौरान भी कोरोना संबंधित गाईड लाईन का पालन किया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत, नगर निगम सहित अन्य विभागों में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम विभाग प्रमुख की मौजूदगी में सीमित अधिकारी-कर्मचारियों के साथ रखें जाएँगे।

Share:

Next Post

सरकार के 20-50 फॉर्मूले का कर्मचारी करने लगे विरोध

Thu Aug 13 , 2020
कर्मचारियों ने कहा- पहले नेताओं को करें रिटायर भोपाल। शिवराज सरकार के 20-50 फॉर्मूले के आधार पर कर्मचारियों को रिटायर करने का विरोध शुरू हो गया है। कर्मचारी संगठन उठ खड़े हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों को रिटायर करने से पहले सरकार को स्वास्थ्य के आधार पर सांसद, मंत्रियों और विधायकों को […]