उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

ट्यूशन फीस को लेकर आज सुबह पालकों ने स्टेनफोर्ड स्कूल का घेराव कर दिया

उज्जैन। कोरोना काल में पूरी ट्यूशन फीस जमा करने का दबाव कई मिशनरी स्कूल लगातार पालकों पर बना रहे हैं। बीते एक हफ्ते में तीन स्कूल का घेराव हो चुका है, वहीं आज सुबह चौथे इंदौर रोड स्थित स्टेनफोर्ड स्कूल को घेरने पालक पहुँच गए। उनकी माँग थी कि स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस कम करे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों में पढ़ाई बंद है। निजी और सरकारी विद्यालयों में सिर्फ बच्चों को ऑनलाईन ट्यूशन दी जा रही है। बावजूद इसके खासकर मिशनरी स्कूल पालकों से पूरी फीस माँग रहे हैं। एक हफ्ते के दौरान पालकों ने इसी के विरोध में पहले क्रिस्ट ज्योति स्कूल घेरा था, फिर सेंट मेरी और सेंटपॉल और आज स्टेनफोर्ड स्कूल का घेराव कर दिया। पालकों का कहना है कि उक्त स्कूलों में ट्यूशन फीस ही तीन हजार से ज्यादा है। हमारी माँग है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसमें कमी की जाए। ट्यूशन फीस के निर्धारण को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर है। दो-तीन दिन में इस फैसला भी आने वाला है। इसके बावजूद स्कूल वाले पूरी फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। कई स्कूल संचालकों ने तो बच्चों के रिपोर्ट कार्ड पर यहाँ तक लिख दिया है। कि कोरोना काल समाप्त होने के बाद वे लेब, कम्प्यूटर सहित सारे शुल्क पालकों से वसूलेंगे। समाचार लिखे जाने तक पालक स्टेनफोर्ड स्कूल परिसर में अपनी माँगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।

Share:

Next Post

राजस्थान भाजपा के अंतर्कलह मिटाने की जिम्मेदारी नरेंद्र सिंह तोमर को

Thu Aug 13 , 2020
भोपाल। राजस्थान में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में भी गुटबाजी और अंतर्कलह के संकेत मिलने के बाद आलाकमान ने मप्र के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को गुटबाजी खत्म करने की जिम्मेदारी दी है। तोमर आज जयपुर में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों के […]