देश

Parliament security breach: संसद की सुरक्षा मामले में सातवें शख्स की एंट्री, महेश का नाम आया सामने

नई दिल्‍ली (New Dehli) । संसद (Parliament)की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले (cases)में महेश नाम के शख्स (person)की एंट्री हुई है. पुलिस का कहना है कि महेश राजस्थान (Mahesh Rajasthan)का रहने वाला है. घटनाक्रम के दिन उसे भी दिल्ली पहुंचना था. उसे पूरे मामले की जानकारी थी. उसी ने मास्टरमाइंड ललित झा को अपने यहां ठहराया था. पुलिस ने महेश को हिरासत में रखा है.

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने नई दिल्ली इलाके के एक पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि महेश नाम के शख्स के साथ आरोपी ललित झा खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा था. यहां ललित ने सरेंडर कर दिया. ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महेश को हिरासत में रखा गया है.

पुलिस के अनुसार, मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर भागा था. यहां वह महेश नाम के शख्स के ठिकाने पर पहुंचा था. महेश को भी 13 दिसंबर को दिल्ली संसद भवन पर आना था. महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी. महेश के साथ ललित सीधा दिल्ली पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

दिल्ली पुलिस महेश की भी तलाश कर रही थी. सुरक्षा सेंध मामले का मास्टरमाइंड ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था. ललित दिल्ली से बस पकड़कर राजस्थान के नागौर पहुंचा था. उसने वहां रात होटल में बिताई थी. इसके बाद जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह फिर महेश के साथ बस से दिल्ली आ गया और सरेंडर कर दिया.

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना का मुख्य आरोपी ललित मोहन झा गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. ललित दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था. इसके बाद मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि ललित झा को अरेस्ट किया गया है, वहीं महेश हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.


पूरे घटनाक्रम में अब तक हो चुकीं पांच गिरफ्तारियां

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. वहीं एक हिरासत में है. पुलिस ने पहले दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें अमोल, नीलम, सागर व मनोरंजन शामिल हैं. वहीं गुरुवार की शाम मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को गिरफ्तार कर लिया गया. ललित के साथ थाने पहुंचे महेश को हिरासत में रखा गया है. हालांकि विशाल शर्मा उर्फ विक्की और उसकी पत्नी की इस मामले में कोई भूमिका नहीं मिली है, इसलिए पुलिस ने उन्हें फिलहाल जाने दिया है,

बता दें कि बुधवार को साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई गई. संसद में सागर शर्मा और मनोरंजन नाम के युवकों ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा की गैलरी में छलांग लगा दी थी. इसी के साथ कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा और नारे भी लगाए थे. उसी समय संसद परिसर के बाहर एक महिला व दो अन्य लोगों ने नारेबाजी की और कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस के अनुसार, संसद में सेंध लगाने का यह मामला पूर्व नियोजित था. छह लोगों ने इसे अंजाम दिया. अब सभी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस ने सागर, मनोरंजन, अमोल और नीलम को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उनके साथी विशाल शर्मा उर्फ विक्की को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया. ये सभी आरोपी संसद पहुंचने से पहले विशाल के घर में रुके थे.

पुलिस ने 4 के खिलाफ UAPA के तहत की कार्रवाई, 8 सुरक्षाकर्मी निलंबित

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत आतंकवाद का मामला दर्ज किया है. वहीं दिल्ली पुलिस के आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. सूत्रों ने कहा कि जांच के दौरान दो और व्यक्तियों की भूमिका भी सामने आई है. इन सभी ने फुलप्रूफ योजना के तहत सब कुछ किया. गिरफ्तार चार लोगों में 26 वर्षीय सागर शर्मा, 34 वर्षीय मनोरंजन, 25 वर्षीय अमोल शिंदे और 37 वर्षीय नीलम पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के अलावा यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है.

कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार चारों आरोपियों को एनआईए मामलों की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने 15 दिन की हिरासत की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने चारों पर आतंकवादी कृत्य में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने डर पैदा करने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि यह संसद पर सुनियोजित हमला था. पुलिस ने कहा कि इस केस में क्रमशः आतंकवाद और आतंकवाद की साजिश से संबंधित यूएपीए की धारा 16 और 18 जोड़ी हैं.

घटना के पीछ क्या था मकसद, जांच में जुटी स्पेशल सेल

पुलिस ने सुरक्षा उल्लंघन का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग गैलरी तक ही रह सकते थे, जबकि वे विजिटर गैलरी से वेल में कूद गए. उन्होंने अपने जूतों में धुएं का कनस्तर छिपा रखा था. घटना के पीछे के वास्तविक मकसद क्या था, इसकी जांच के लिए और यह पता लगाने के लिए कि क्या कुछ और लोग भी शामिल थे, इसको लेकर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

कनस्तर ले जाने के लिए लखनऊ में तैयार कराए गए थे स्पेशल जूते

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि स्पेशल जूते लखनऊ में बनाए गए थे, जिनमें धुएं वाला कनस्तर छिपाया गया. इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्हें जांच के लिए मुंबई, मैसूर और लखनऊ ले जाने की जरूरत है. एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को अब तक आतंकवादी समूहों के साथ आरोपियों का कोई कनेक्शन नहीं मिला है.

पुलिस की जांच में दो संगठनों के नाम भी सामने आए हैं, उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. सभी आरोपी जांच टीम को एक जैसे जवाब दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले से ही तैयारी कर ली थी कि पकड़े जाने पर पुलिस पूछताछ करेगी तो उन्हें क्या जवाब देना है.

पीएम मोदी ने सुरक्षा मामले पर मंत्रियों के साथ की बैठक

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में कुछ मंत्रियों के साथ बैठक की और सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे की संवेदनशीलता पर बात की. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल को इस मामले पर विपक्षी नेताओं के साथ किसी भी राजनीतिक विवाद में नहीं पड़ने की सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उचित सुधारात्मक कदम उठाएंगे.

14 विपक्षी सांसदों को कर दिया गया निलंबित

सुरक्षा उल्लंघन पर सरकार से बयान की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित हुई और कई बार स्थगन करना पड़ा. कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 14 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया.

राज्यसभा में टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन को निलंबित कर दिया गया, वहीं कांग्रेस के नौ और लोकसभा में डीएमके की कनिमोझी सहित कुल 13 विपक्षी सांसदों को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ा. सरकार ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है.

पास जारी किए जाने को लेकर क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री

विपक्ष ने आरोपियों को एंट्री पास देने के लिए भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि ऐसे पास अक्सर सांसदों द्वारा ‘सद्भावना’ पर दिए जाते हैं. सूत्रों ने कहा कि मैसूर से सांसद सिम्हा ने कहा है कि वह मनोरंजन के पिता को जानते हैं. उसके पिता स्थानीय कार्यालय में आते थे.

Share:

Next Post

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को शूटिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, अस्‍पताल में भर्ती

Fri Dec 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Bollywood actor Shreyas Talpade)को हार्ट अटैक आया है. एक्टर अक्षय कुमार (actor akshay kumar)के साथ वेलकम टू जंगल फिल्म (welcome to jungle movie)की शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद वो गिर पड़े. श्रेयस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई. फिलहाल उनकी सेहत […]