देश राजनीति

पार्टी तो संभल नहीं रही, सरकार के खिलाफ किसानों को भड़काने में जुटी हैं महारानी : नंदकिशोर यादव

पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस की महारानी से पार्टी तो संभल नहीं रही और सरकार के खिलाफ किसानों के को भड़काने में जुटी हैं। बेहतर होगा कि बदरंग हो गयी पुरानी कांग्रेस को नई नीतियों से रंग-रोगन करें। जर्जर हो गई पार्टी की पुरानी ईंटों को निकालकर नयी ईंटों को जगह दें, नहीं तो पुरानी ईंटों पर टिकी पार्टी कभी भी धराशाई हो सकती है।


कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हुई धींगामुश्ती पर चुटकी लेते हुए पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि जर्जर हो चुकी कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। नए लोग तो बैठक में कुर्सी चलाते ही हैं, वर्किंग कमेटी की बैठक में महारानी के सामने दो वरिष्ठ कांग्रेसी भी भिड़ गए। बीच-बचाव नहीं किया जाता, तो हाथापाई की नौबत आ जाती। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कांग्रेस में बड़े- छोटे सभी फ्रस्ट्रेशन में हैं। पार्टी में सिर्फ चापलूसों की चलती है। आलाकमान अच्छी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है।

यादव ने कहा कि महारानी युवराज को राजा बनाना चाहती हैं और युवराज को ‘राजनीति’ नहीं, ‘रासरंग’ में मन लगता है। महारानी पार्टी का सिंहासन लेकर लेकर युवराज के पीछे-पीछे दौड़ रही हैं और युवराज कभी इटली तो कभी इंग्लैंड भाग रहे हैं। हद हो गई पुत्रमोह की। परिवारवाद की। ऐसे में कांग्रेस को बचानेवाला कोई नहीं है। आईसीयू में पड़ी कांग्रेस की कभी भी सांस अटक सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा-जजपा सरकार ने जनता का विश्वास खोया : सैलजा

Sun Jan 24 , 2021
हिसार। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। यही कारण है कि सरकार में शामिल मंत्रियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मंत्रियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में […]