भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

पीड़ितों की सेवा के लिए लगातार प्रयासरत हैं पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता

भोपाल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवारों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान-2 चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जरूरतमंदों को भोजन, दवाएं, मास्क, सैनेटाईजर सहित आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
भोपाल में आज सेवा-ही-संगठन अभियान के अंतर्गत सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sad Sadhvi Pragya Singh Thakur) द्वारा बाणगंगा वार्ड 25 में एक हजार परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।
रायसेन में नगर मंडल बरेली में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी के नेतृत्व में मोर्चा द्वारा रक्तदान का शिविर आयोजित हुआ। बरेली अंचल से 102 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है।
होशंगाबाद में जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, श्री पीयूष शर्मा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री प्रांशु राने, हंस राय, श्री सागर शिवहरे उपस्थित रहे।
सीधी में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस कमिर्यों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन के पैकेज बांटे।
सतना में नगर निगम सफाई कर्मचारियों को भाप मशीन, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड मास्क और हैंड वॉश वितरित किए। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, युवा मोर्चा के श्री शुभम तिवारी, श्री विजय तिवारी, श्री श्याम लाल गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
रीवा में जरूरतमंदों को पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोजन पैकेट एवं सैनेटाइजर का वितरण किया।
इंदौर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1, 4  एवं  राऊ  के कार्यकर्ताओं ने वर्मा यूनियन हॉस्पिटल में रक्तदान किया।
विदिशा जिले त्यौदा तहसील में किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रयाग रधुवंशी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 युनिट से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सरंपंच सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन ग्रामीण के कनासिया मण्डल के ग्राम बेरछी में 25 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला उपस्थित थे।
खरगौन के जिला अस्पताल में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री रवि वर्मा के नेतृत्व में 15 यूनिट व फतेह मार्केट पर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 10 यूनिट रक्तदान किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के डॉ. अतीक खान, शाहिद अली सैयद, वसीम शेख, नईम खान, साकिर मंसूरी आदि ने रक्तदान किया।
आगर मालवा में सांसद श्री रोडमल नागर द्वारा सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नलखेड़ा में 2 ऑक्सीजन मशीन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में 1 ऑक्सीजन मशीन  उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिलीप सकलेचा, मंडल अध्यक्ष श्री पवन वेदिया, श्री सुनील फाफरिया, श्री दिलीप खंडेलवाल की उपस्थिति में ऑक्सीजन मशीन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को प्रदान की । आगर मालवा में अजा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया।
राजगढ में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ब्यावरा सिविल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में समर्पण संस्था द्वारा नाश्ता, आयुर्वेदिक काढ़ा एवं गर्म पानी की व्यवस्था की।
धार के बदनावर में मंडल अध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रवीण शर्मा एवं श्री नजमु बोहरा की टीम द्वारा नगर के 800 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया।
झाबुआ में जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मेघनगर मंडल में आम जनता को मास्क वितरण किया।
उज्जैन में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जरूरतमंदों को खाद्य सामाग्री का वितरण निरंतर कर रहे है।
मंडला में सेवा कार्यों के अंतर्गत पार्टी कार्यालय में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार सेवाएं दे रहे हैं।
कटनी के जिला सिविल अस्पताल के पास सांसद कोविड सहायता केन्द्र में कोरोना मरीजों को दवाईयां, भोजन, काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया।
नरसिंहपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर आमजनों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
बैतूल में भारतीय जनता पार्टी विजय भवन मे बनाए गए विजय कोविड सेंटर में आक्सीजन, दवाईया, सीटी स्केन और ईसीजी मशीन, कार्डियक मोनीटर, डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा की गई है।

Share:

Next Post

ममता पर PM को 30 मिनट इंतजार कराने का आरोप, सीएम ममता बनर्जी ने आरोपों से किया इनकार

Sat May 29 , 2021
  कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) बीत जाने के बाद भी सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) और बीजेपी (BJP) के बीच नाराजगी शायद अभी दूर नहीं हुई है. सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि शुक्रवार को यास साइक्लोन (Cyclone Yaas) से हुए नुकसान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ […]