मनोरंजन

Birthday Special: Parveen Babi को प्यार में हर बार मिला सिर्फ धोखा, अमिताभ के साथ दी थीं कई सुपरहिट फिल्में


डेस्क। परवीन बॉबी 70 के दशक की ग्लैमरस और बोल्ड हीरोइनों में से एक थीं। उस दौर में परवीन बॉबी ने पर्दे पर बोल्डनेस की वजह से खूब तहलका मचाया था। परवीन आज भी ऐसी शख्सियत हैं, जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बसती हैं। परवीन को भले ही अपने काम में नाम मिला हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी बेहद अधूरी थी। परवीन ने उस समय बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह उस समय की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक थीं। 4 अप्रैल को उनकी 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर जानते हैं परवीन की जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से।

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। 10 साल की उम्र में ही परवीन के पिता का निधन हो गया था। 1972 में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने के बाद उनको जल्द ही फिल्मों में भी काम मिल गया। 1973 में परवीन के करियर की पहली फिल्म चरित्र थी। ये फिल्म तो ज्यादा नहीं चली, लेकिन परवीन का करियर चल पड़ा।

अमिताभ के साथ दी कई सुपरहिट फिल्में
परवीन बॉबी ने 70 से 80 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ अमर अकबर एंथनी, दीवार, नमक हलाल, कालिया, काला पत्थर, शान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अमिताब बच्चन के साथ की गई परवीन बॉबी की लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। उस दौर में उन्होंने मशहूर टाइम मैग्जीन के कवर पर छपने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनने का भी तमगा जीत लिया था।


प्यार में मिला धोखा
परवीन बॉबी का कई अभिनेताओं के साथ अफेयर रहा है। ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले डैनी डेंजोगपा और परवीन बॉबी लगभग 4 साल तक रिश्ते में रहे। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। डैनी के साथ अलग होने के परवीन बॉबी और कबीर बेदी नजदीक आ गए। ये रिश्ता भी कुछ खास नहीं चला और दोनों के रास्ते अलग हो गए। कबीर बेदी से ब्रेकअप के बाद परवीन बॉबी शादीशुदा महेश भट्ट को चाहने लगीं, लेकिन सिगरेट, शराब की वजह से वह बहुत बीमार रहने लगी थीं। इस वजह से महेश भट्ट ने भी उन्हें छोड़ दिया।

परवीन की मौत आज भी है राज
शराब और सिगरेट की वजह से परवीन बॉबी को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी हो गई थी। इस वजह से 20 जनवरी 2005 को उनकी मौत हो गई थी। तीन दिन तक इस बात की खबर किसी को भी नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके घर के बाहर तीन दिन तक दूध और न्यूजपेपर पड़ा था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने थोड़ी शराब पी थी और खाना खाया था। उसके अलावा कुछ भी नहीं। इस तरह परवीन एक दर्दनाक राज बनकर रह गईं।

Share:

Next Post

Prabhas को हॉलीवुड से मिला सुपर हीरो बनने का न्यौता, ‘आदिपुरुष’ में राम के चरित्र की विदेश तक चर्चा

Mon Apr 4 , 2022
मुंबई। दक्षिण भारतीय सितारों की देश के दूसरे राज्यों में बढ़ती धमक दूर हॉलीवुड तक सुनाई दे रही है। भारतीय बाजार के हिसाब से अपनी फिल्मों की कहानियां चुन रहे हॉलीवुड स्टूडियोज हिंदी फिल्मों के सितारों को तो अपनी फिल्मों में जगह देते रहे हैं लेकिन अब उनका ध्यान दक्षिण भारतीय सिनेमा की तरफ पहली […]