बड़ी खबर व्‍यापार

रूस-यूक्रेन संकट के बीच अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 4 फीसदी घटी

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री (Wholesale sales of passenger vehicles) अप्रैल महीने में 4 फीसदी घट (decreased 4 percent) गई है। यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल, 2022 में 2,51,581 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष 2021 में 2,61,633 इकाई रही थी।


सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बुधवार को आंकड़े जारी करके एक बयान में कहा कि चुनौतियों के कारण आपूर्ति न होने पाने से यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल, 2022 में 2,51,581 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष 2021 में 2,61,633 इकाई रही थी। इसी तरह अप्रैल में कारों की थोक बिक्री 1,12,857 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,41,194 इकाई थी।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 1,27,213 इकाई रही, जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 1,08,871 इकाई थी। इसी तरह अप्रैल, 2022 में वैन की थोक बिक्री 11,511 इकाई रही है, जो अप्रैल 2021 में 11,568 इकाई थी। हालांकि, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 11,48,696 इकाई हो गई। इसके अलावा इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अब 20 लाख रुपये से ज्यादा जमा और निकासी पर पैन-आधार देना अनिवार्य

Thu May 12 , 2022
-सीबीडीटी के पैन-आधार अनिवार्य करने के नियम 26 मई, 2022 से होंगे लागू नई दिल्ली। सरकार ने बैंक और पोस्ट ऑफिस (Bank and Post Office) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 20 लाख रुपये से अधिक धनराशि जमा करने और निकासी पर […]