खेल

IPL 2022: सीएसके की आज मुम्बई इंडियन्स से होगी भिड़ंत

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings – CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians – MI) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला गुरुवार (12 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

मुंबई आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन चेन्नई की उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। मुंबई अपने अभियान को अच्छे से खत्म करने की कोशिश में है तो वहीं चेन्नई के दिमाग में प्ले-ऑफ की बात भी होगी।


चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला 91 रनों के अंतर से जीता था और वे इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं दी गई थी। एमएस धोनी को अधिक बदलाव करने के लिए नहीं जाना जाता है तो चेन्नई इस मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: रुतुराज, कोन्वे, उथप्पा, रायडू, मोईन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दुबे, ब्रावो, तीक्षाणा, सिमरजीत और मुकेश।

पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह की जोरदार गेंदबाजी के बावजूद मुंबई को हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई अब प्ले-ऑफ की रेस से बाहर ही हो चुकी है तो वे युवा खिलाड़ियों को मौके देने की कोशिश करेंगे। दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को आराम देकर युवा डेवाल्ड ब्रेविस को वापस प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है।

संभावित एकादश: किशन (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), तिलक, डेविड, ब्रेविस, रमनदीप, सैम्स, अश्विन, कार्तिकेय, बुमराह और मेरेडिथ।

Share:

Next Post

रूस-यूक्रेन संकट के बीच अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 4 फीसदी घटी

Thu May 12 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री (Wholesale sales of passenger vehicles) अप्रैल महीने में 4 फीसदी घट (decreased 4 percent) गई है। यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल, 2022 में 2,51,581 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष 2021 में 2,61,633 इकाई रही थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन […]