इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गोवा से इंदौर और इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्री मूर्ख बने, एलायंस एयर का विमान गोवा से सीधे दिल्ली पहुंचा


कंपनी ने गोवा-इंदौर और इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त किया, यात्रियों ने किया हंगामा
इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर (alliance air) में बुकिंग (booking) करवाने वाले यात्री कल एक बार फिर मूर्ख बने नजर आए। कंपनी (company) की गोवा (goa) से इंदौर (indore) आकर दिल्ली (delhi) जाने वाली उड़ान कल गोवा से सीधे दिल्ली चली गई। इसके कारण गोवा से इंदौर आने वाले और इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों (passengers) ने एयरपोर्ट (airport) पर हंगामा भी किया।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर की उड़ान (9आई-627/628) दोपहर 2.50 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 3.15 बजे गोवा जाती है। वहां से रात 8.30 बजे वापस इंदौर आकर 8.55 बजे दिल्ली जाती है। कल यह उड़ान तय समय से 35 मिनट देरी से दोपहर 3.25 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 3.50 बजे गोवा रवाना हुई, लेकिन गोवा से यह फ्लाइट इंदौर आकर दिल्ली जाने के बजाए सीधे दिल्ली चली गई। इस तरह कंपनी ने गोवा-इंदौर और इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त कर दिया। इससे गोवा से आने वाले यात्री इंदौर नहीं आ सके और इंदौर से यात्री दिल्ली नहीं जा सके। कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट को इंदौर के बजाए डायवर्ट कर दिल्ली ले जाने की बात कही, वहीं सूत्रों की माने तो गोवा-इंदौर और इंदौर-दिल्ली उड़ान में यात्री बहुत कम देख नुकसान से बचने के लिए कंपनी ने दोनों ही उड़ानों को निरस्त किया है। इंदौर दिल्ली उड़ान निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवाने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया। कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया।


लगातार निरस्त हो रहीं उड़ानें
कंपनी की इंदौर से दिल्ली और गोवा की बीच संचालित होने वाली उड़ानें पिछले कुछ समय से लगातार निरस्त हो रही हैं, वहीं जब उड़ानों का संचालन भी हो रहा है, तब भी वह तय समय से घंटों लेट चल रही हैं। इसके कारण लगातार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए अब यात्री कंपनी की उड़ानों में बुकिंग करवाने से भी बचने लगे हैं, जिसके कारण कंपनी को यात्री भी कम मिल रहे हैं। एक्सपट्र्स की माने तो अगर कंपनी अपनी उड़ानों को बिना निरस्त किए तय समय पर संचालित करती है तो कुछ ही समय में दोबारा कंपनी को अच्छा पैसेंजर लोड मिल सकता है।

Share:

Next Post

एमपी ऑनलाइन के सैकड़ों खाते फ्रीज, आ रहा था ठगी का पैसा

Fri Sep 1 , 2023
ठगों के एजेंट इंदौर में सक्रिय, कमीशन लेते थे, पुलिस ने बुलाई बैठक इंदौर। एमपी ऑनलाइन (MP online) के खातों में ठगी (fraud) का पैसा आने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने ऐसे सैकड़ों खाते फ्रीज (account freeze) करवाए हैं। ये लोग कमीशन (commission) लेकर उनको नकद पैसा लौटा देते थे। पुलिस ने […]