इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साडिय़ों सहित अन्य उपहारों की थोक खरीदी पर रहेगी चुनाव आयोग की निगाह

चुनाव आयोग ने शुरू करवाई तैयारी, बड़े लेन-देन के साथ मृतकों और दोहरे नामों को सूची से हटाने के निर्देश

इंदौर। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारियों में जुटे आयोग ने जहां मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की समय सीमा 11 सितम्बर तक बढ़ा दी, वहीं 4 सितम्बर को दिल्ली (Delhi) से आयोग की टीम भी मध्यप्रदेश (MP) के दौरे पर आ रही है। साडिय़ों सहित ऐसे उपहारों की थोक खरीदी पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि चुनाव के चलते उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को इस तरह की सामग्री बांटी जाती है। वहीं बड़े लेन-देन पर भी निगाह रखी जा रही है।

चुनावी आचार संहिता तो घोषणा के साथ लागू होगी, मगर उसके पहले कई एतियाती कदम आयोग द्वारा उठाए जा रहे हैं। हालांकि चुनावी खर्च की सीमा को धता बताते हुए उम्मीदवारों द्वारा कई गुना अधिक धन राशि खर्च की जाती है, वहीं मतदातओं को लुभाने के भी हर हथकंडे अपनाए जाते हैं। चुनाव से पहले ही उम्मीदवारों और उनसे जुड़े राजनीतिक दलों द्वारा थोक में बांटे जाने वाले उपहारों की खरीदी भी कर ली जाती है। अभी से भोजन, भंडारे, कथाओं सहित कई बड़े-बड़े आयोजन इन उम्मीदवारों द्वारा शुरू भी करवा दिए हैं, जहां पर साडिय़ों से लेकर अन्य सामग्री बांटी जाती है। वहीं बैंकों से होने वाले बड़े लेन-देन या अन्य जानकारी भी रखी जा रही है। अभी 4 सितम्बर को आयोग की टीम भोपाल पहुंचेगी और अभी तक की गई तैयारियों का जायजा लेगी। दूसरी तरफ मृतक और दोहरी प्रविष्टी वाले नामों को भी मतदाता सूची से अनिवार्य रूप से हटाने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दिए हैं।

Share:

Next Post

गोवा से इंदौर और इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्री मूर्ख बने, एलायंस एयर का विमान गोवा से सीधे दिल्ली पहुंचा

Fri Sep 1 , 2023
कंपनी ने गोवा-इंदौर और इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त किया, यात्रियों ने किया हंगामा इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर (alliance air) में बुकिंग (booking) करवाने वाले यात्री कल एक बार फिर मूर्ख बने नजर आए। कंपनी (company) की गोवा (goa) से इंदौर (indore) आकर दिल्ली (delhi) जाने वाली उड़ान कल गोवा से […]