इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एमवाय में फजीहत..गोद में उठाकर ले जाना पड़ रहा है मरीजों को


इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों एमवाय अस्पताल में हादसों के शिकार मरीजों समेत ऐसे मरीजों की भी फजीहत हो रही है, जो कोरोना संक्रमित नहीं हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती होने के लिए न केवल भागदौड़ करना पड़ रही है, बल्कि मरीजों को अपने कांधों पर लाना पड़ रहा है।
कल हादसे में घायल होकर आए एक शख्स को एमवाय अस्पताल की न्यू ओपीडी में लाया गया तो वहां कोई स्ट्रेचर वाला मौजूद नहीं था। इसके चलते परिजन उसे उठाकर बिस्तर तक लेकर गए। बताया जा रहा है कि स्ट्रेचर वाले कर्मचारियों की कोरोना वार्ड समेत अन्य जगह ड्यूटी लगा दी गई है। एमवाय अस्पताल में एंट्री के लिए दो जगह स्लीप बनती है। दोनों जगह लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। बिना सोशल डिस्टेंस के पर्ची कटाने वाले घंटों लाइन में लग रहे हैं।

Share:

Next Post

चीन की बढ़ती मौजूदगी के बीच श्रीलंका ने कहा- हम 'पहले भारत दृष्टिकोण' अपनाएंगे

Thu Aug 27 , 2020
कोलंबो : श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने देश में चीन की बढ़ती मौजूदगी के बीच इसको लेकर चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा है कि श्रीलंका अपनी नयी विदेश नीति के तौर पर ”पहले भारत दृष्टिकोण” अपनाएगा और नयी दिल्ली के सामरिक सुरक्षा हितों की रक्षा करेगा. एडमिरल कोलंबेज पहले ऐसे विदेश […]