इंदौर न्यूज़ (Indore News)

25 जून से चार सप्ताह तक बदले मार्ग से चलेगी पटना एक्सप्रेस

  • उत्तर रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनों को निरस्त किया तो कुछ का मार्ग बदला, मार्ग बदलने से यात्रा में लगेगा ज्यादा समय

इंदौर। इंदौर से हर शनिवार पटना जाने वाली पटना एक्सप्रेस 25 जून से चार सप्ताह तक बदले हुए मार्ग से चलेगी। इससे यात्रा का समय भी बढ़ जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। उत्तर रेलवे द्वारा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते इस ट्रेन का मार्ग बदला जा रहा है। इसके अलावा रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है, वहीं कुछ और ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है।


उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के खेतलसराय-मेहरवां-मेघवान और अकबरपुर-कठेरी-गोसाईंगंज खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त और मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इस कार्य के चलते 25 जून और 2 जुलाई को इंदौर से चलने वाली पटना एक्सप्रेस 19321 ट्रेन व्हाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी। वहीं 9 और 16 जुलाई को यह ट्रेन व्हाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद चलेगी। मार्ग बदले जाने के कारण यात्रा का समय एक घंटा तक बढ़ सकता है। इसके अलावा रतलाम मंडल की छह अन्य ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त व तीन अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

अक्टूबर में लॉन्च होगा बीएमडब्ल्यू एम2 का नया मॉडल, देखें कार की डिटेल्स

Sat Jun 18 , 2022
नई दिल्ली: बीएमडब्लूय ने घोषणा की है कि उनकी सेकेंड जेन एम2 इस साल अक्टूबर में औपचारिक रूप से लॉन्च कर दी जाएगी. कार में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ रियल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्युरेशन भी मिलेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि यह एम मॉडल की पूरी तरह इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) पर आधारित आखिरी कार […]